अमरावतीमहाराष्ट्र

पिंपलोद के कॉमेडियन प्रशांत दामले का फिल्म में चयन

दर्यापुर/दि.11-पिंपलोद निवासी व वर्‍हाडी कवि, लेखक और कलाकार प्रशांत दामले इनकी शिक्षामहर्षि भाऊसाहेब इस मराठी फिल्म में चयन हुआ है. यह फिल्म शिक्षामहर्षि भाऊसाहेब की जीवनी पर आधारित होकर आज की युवा पीढी के लिए प्रेरणादायी रहेंगी. इस फिल्म में प्रशांत दामले का कॉमेडी रोल के लिए चयन हुआ है. विगत अनेक वर्षों से वर्‍हाडी कविता के माध्यम से लोगों को अब तक लोटपोट करने वाले तथा संघर्षपूर्ण जीवन जीने वाले प्रशांत दामले की कला को आखिरकार प्रोत्साहन मिला है. उनके प्रयासों को सफलता मिली है. शिक्षामहर्षि भाऊसाहेब यह फिल्म संपूर्ण महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के लेखक, दिग्दर्शक राहुल वानखडे, कार्यकारी निर्माता सुबोध देशमुख है. प्रशांत दामले अपने हास्य अभियन से लोगों का मनोरंजन करेंगे. उक्त फिल्म के लिए प्रशांत दामले का चयन होने पर उनकी माता सुंनदा दामले, मंगला ढोके, रीना दामले, गणेश चौधरी गुरुजी, विशाल दामले, फाजील शेख, बलराम पातूर्डे, व समता नवयुवक मंडल पिंपलोद आदि ने अभिनंदन किया.

Back to top button