अमरावती/दि.14- भाजपा नेता तुषार भारतीय ने गत चार दिनों से समाज माध्यम और मुख्य माध्यम में राकांपा के बड़े नेताओं द्वारा सौरभ पिंपलकर पर शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप किया गया और यहीं सब तरफ चर्चा शुरु की गई. केवल भाजपा कार्यकर्ता हैं और इस घटना के माध्यम से भाजपा को बदनाम करने के लिए सुप्रीया सुले और अजीतदादा पवार ने बड़ा कोहराम मचाया. मुुंबई के पुलिस स्टेशन में सौरभ पिंपलकर के विरुद्ध शिकायत दी. जिससे पिंपलकर के परिवार के पीछे पुलिस जांच का घेरा लग गया. परिवार के लोगों को भार मानसिक तनाव झेलना पड़ा. अतः भारतीय ने राकांपा के वरिष्ठ नेताओं ने पिंपलकर परिवार तथा जनता से क्षमा याचना करने की मांग की.
भारतीय द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया कि केवल प्रतिशोध और अज्ञानता के कारण राकांपा के नेताओं ने पिंपलकर को इस मामले में लपेटा और भाजपा पर द्वेष की भावना से सुप्रीया सुले और अन्य ने इल्जाम लगाए. सुले ने तो भाजपा के प्रति घृणा के कारण यहां तक आरोप लगा दिया था कि यह फूल किसका है? मगर राकांपा नेताओं को यह सोचने की जरुरत है कि सही में फूल किसका खराब है? पुलिस को भी गुमराह किया गया. सौरभ के विरुद्ध झूठी शिकायत दी गई. झूठी शिकायत के कारण सुप्रीया सुले और लोगों पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए. ऐसे ही राकांपा के सभी नेताओं को पिंपलकर और जनता से माफी मांगनी चाहिए.