अमरावती

पिंपरी यादगिरे में मनाई महापुरुषों की जयंती

प्रतिष्ठा बहुउद्देशीय संस्था व युवक मंडल का उपक्रम

बडनेरा/दि.26 – समीपस्थ पिंपरी यादगिरे में हर साल की तरह इस साल भी मातोश्री रमाबाई आंबेडकर, छत्रपती शिवाजी महाराज, कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की जयंती संयुक्त रुप से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. दो दिवसीय जयंती उत्सव के दौरान स्वास्थ्य शिविर, कोरोना टीकाकरण शिविर, ग्राम स्वच्छता अभियान सहित विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था. प्रतिष्ठा बहुउद्देशीय संस्था व स्थानीय युवक मंडल की ओर से गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के पालकों का सत्कार व शालेय विद्यार्थियों को बुक, पुस्तक, पेन का वितरण किया गया.
इस अवसर पर सरपंचा शीला अंबुरे, उपसरपंचा अस्मिता शिंदे, प्रवीण वासनिक, रश्मी कठाने, कीर्ति ठाकरे, वर्षा यादगिरे, प्रल्हाद वाघमारे, पी.आर. व्हीलकर, रुपेश गडलिंग, छोटू महाराज, भूषण बनसोड, नाना आमले, अलबीना फिरोज खान, श्रीकृष्ण बैलमारे, अरुण वानखडे, कैलाश मोरे, संघदीप घोगरे, सुरेश जाधव, पदमा पुरी, करीमभाई, प्रविण शिंदे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. जयंती समारोह के अवसर पर फायटर ग्रुप संचालक सोनल रंगारी के मार्गदर्शन में छोटे बच्चों के लिए खिलाडियों व्दारा तलवारबाजी व लाठी-काठी का प्रात्याशिक प्रस्तुत किया गया जिसे सभी उपस्थितों ने सराहा.

Back to top button