अमरावती

शहर सहित जिले में गुलाबी ठंड

अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री पर, पूरा समय लोगबाग गर्म कपडे पहनने को मजबुर, सुबह-शाम जगह-जगह जल रहे अलाव

अमरावती दि.15 – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में अच्छी-खासी सर्दी पड रही है और गुलाबी ठंडवाला माहौल है. जिले में दिन के समय अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, वहीं रात में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर है. किंतु सर्द हवाओं की वजह से ठंडी का प्रमाण काफी अधिक महसूस हो रहा है. जिससे लोगबाग रात के वक्त कडाके की ठंड महसूस कर रहे है. वहीं दिन के समय बीच-बीच में खिलनेवाली गुनगुनी धूप के साथ गुलाबी ठंडवाला माहौल है.
बता दें कि, इन दिनों अधिकांश समय आसमान पर बादल छाये रहते है और दिनभर के दौरान बडी मुश्किल से एक-दो बार सूरज के दर्शन होकर धूप दिखाई पडती है. बाकी पूरा समय वातावरण सर्द हवाओं से भरा रहता है. शुक्रवार को भी जिले में अधिकांश स्थानों पर बदरीला मौसम रहा और अमरावती शहर सहित वरूड व अंजनगांव सूर्जी तहसील के कुछ इलाकों में हलकी-फुलकी बारिश भी हुई. जिससे मौसम और भी अधिक ठंडा हो गया. अधिकतम तापमान का स्तर नीचे आ जाने की वजह से अब लोगबाग दिन के समय भी गरम कपडे पहनकर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे है. साथ ही अधिकांश लोगबाग पूरा समय अपने घर पर ही दुबके रहने के लिए मजबूर है. साथ ही रोजाना सुबह-शाम शहर सहित जिले में अलग-अलग स्थानों पर अलाव जलते दिखाई देते है और इन दिनों चाय-कॉफी जैसे गर्म पेय पदार्थों की मांग में भी अच्छी-खासी वृध्दि देखी जा रही है.

15 से 21 जनवरी के दौरान वातावरण रहेगा खुला
स्थानीय श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम केंद्र प्रमुख प्रा. अनिल बंड के मुताबिक हवा के निचले स्तर अंतर्गत कर्नाटक से उत्तर उडीसा तक कम दबाववाली द्रोणिय स्थिति बनी हुई है. साथ ही दक्षिण कोंकण के उपर चक्रावाती हवाएं बह रही है. जिसकी वजह से पैदा हुए हालात के चलते जिले की कई तहसीलोें में कल हलके व मध्यम स्तर की बारिश हुई. वहीं अगले दो दिनों तक मध्यप्रदेश में शीतलहर रहेगी. जिसका परिणाम जिले पर भी पडेगा. किंतु 15 से 21 जनवरी के दौरान अमरावती जिले में वातावरण पुरी तरह से खुला व सूखा रहेगा.
———–

Related Articles

Back to top button