
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – वलगांव रोड पर स्थित दरगाह के समीप पिछले तीन महीनों से जलापूर्ति पाइपलाइन फूट जाने की वजह से परिसर के लोगो को दूषित जल की आपूर्ति किए जाने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर हो सकता है. पिछले तीन महीनो से परिसर के नागरिक पेज जल की परेशानी से जूझ रहे है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में मजीप्रा को इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले तीन महीनों से वलगांव रोड पर स्थित दरगाह के समीप पाइपलाइन फूट चुकी है. पाइपलाइन में नालियों का दूषित पानी जमा हो रहा है, जिससे नागरिको के स्वास्थ्य पर भी असर पड सकता है और रोग का प्रादुर्भाव बढ सकता है. मुस्लिम ऐरीया होने की वजह से यहां बिलो की वसूली नहीं हो पाती है ऐसा कर्मचारियों का कहना है जानबूझकर इस परिसर में रहने वाले नागरिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है ऐसा आरोप भी निवेदन द्बारा लगाया गया और तत्काल संबंधित अभियंता को निलंबित किए जाने की मांग भी निवेदन द्बारा कि गई. छह दिनों के भीतर पाइपलाइन दुरुस्त किए जाने की मांग समाजवादी पार्टी द्बारा की गई.