अमरावतीमुख्य समाचार

23 को पीरिपा का नागपुर में अधिवेशन

सीएम शिंदे करेंगे उद्घाटन

* पत्र परिषद में चरणदास इंगोले ने बताया
अमरावती/दि.13- पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी का धम्मचक्र प्रवर्तन दिन की पूर्व संध्या अगले सोमवार 23 अक्तूबर को नागपुर में दीक्षाभूमि के पास आईटीआई कॉलेज मैदान पर राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित है. जिसका उद्घाटन अध्यक्ष प्रा. जोगेंद्र कवाडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्याघ्यक्ष चरणदास इंगोले ने दी. उनके साथ पत्र परिषद में जिलाध्यक्ष विलास पंचभाई, अमरावती शहराध्यक्ष एड. दीपक आकोडे, शहर कार्याध्यक्ष वासुदेव सामटकर, प्रा. दीपक वासनिक, जानराव वाटाने, बालासाहब इंगोले, प्रदीप ढबरे, श्रीकृष्ण पलसपगार, भास्कर वरालकर, चंद्रभान मोहोड, सुनील इंगोले, साहबराव वानखडे, पंजाबराव सुखाडे, गंगाधर खडसे आदि उपस्थित थे.
इंगोले ने बताया कि संविधान सम्मान रैली में युवा नेता जयदीप कवाडे की उपस्थिति में गोपाल आटोटे, एड. जे. के नारायण, गणेश उन्हवणे, गणेश पडघन, बापूराव गजभारे, प्रमोद टाले, रत्ना मोहोड, जगन सोनोवणे, विजय वाघमारे, प्राचार्य नारनवरे, अजमल पटेल, राजा इंगोले, दिल्ली से अशोक शाह, मध्यप्रदेश से पी. के. गजभिये, छत्तीसगढ से जीतेंद्र भावे, उत्तर प्रदेश से विजय कश्यप, तेलंगाना से अशोक भाग्यवान, गुजरात से सुरेश सोनेवणे, कर्नाटक से प्रकाश मूलभारती, हरियाणा से चौ. छत्रपाल सिंह उपस्थित रहेंगे. सभी आघाडी के प्रतिनिधि का चर्चा सत्र दोपहर 12 से 4 बजे तक चरणदास इंगोले की अध्यक्षता में होंगे. रमाई महिला ब्रिगेड प्रतिनिधि के चर्चा सत्र रत्ना मोहोड की अध्यक्षता में होंगे. महिला आरक्षण पर भी चर्चा होगी.

Related Articles

Back to top button