अमरावती

कचरा फेंकने के विवाद में पडौसी महिला का सिर फोडा

अमरावती/दि.12 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला शनिवार की रात में अपने घर में उसी समय अपने घर में थी. इसी समय पडौस में रहने वाली महिला ने उसके घर के सामने कचरा लाकर फेंका. जिसे लेकर रोके जाने पर कचरा फेंकने वाली महिला ने उस पर लोहे की रॉड से वार किया. साथ ही आरोपी महिला के दामाद में ईट फेंककर मारी. जिससे फिर्यादी महिला घायल हो गई और उसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. फिर्यादी महिला के बयान के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ बडनेरा पुलिस ने धारा 324 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button