अमरावती

श्रीगोपाल राठी को पितृशोक

अमरावती/दि.4- शहर के प्रसिद्ध हृदयरोग तज्ञ तथा खापर्डे बगीचा स्थित पारश्री अस्पताल के संचालक डॉ. श्रीगोपाल राठी, डॉ. नितिन राठी के पिताजी चंदूलाल जी का रविवार को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. वे अपने पीछे भाई मोहनलाल, नटवरलाल, डॉ. संतोष, पत्नी लीलादेवी, पुत्र डॉ. श्रीगोपाल और डॉ. नितिन, पुत्री कल्पना मालाणी, पुत्रवधू डॉ. निर्मल व डॉ. पल्लवी सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे हिंदू स्मशान घाट पर किया गया. बडी संख्या में समाज बंधु और गणमान्य अंतिमयात्रा में सहभागी हुए. हिंदू मोक्षधाम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

 

 

 

Back to top button