अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीयूष केडिया सीए क्वॉलिफाय

भाई जयेश भी फाइनल का एक ग्रुप उत्तीर्ण

अमरावती /दि. 11- बडे मियां तो बडे मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह. यह बात शहर के प्रसिद्ध अनाज व्यापारी रजनीश केडिया के दोनों पुत्रों जयेश तथा पीयूष पर सिद्ध हुई है. पीयूष ने आज घोषित सीए फाइनल एक्झाम के नतीजे में क्वॉलिफाई कर लिया है. बडा भाई जयेश भी फाइनल का एक ग्रुप उत्तीर्ण हो जाने की जानकारी रजनीश केडिया ने अमरावती मंडल को दी. पीयूष अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा परिवार को देते हैं. पीयूष ने हाईस्कूल की शिक्षा ज्ञानमाता और जूनियर कालेज केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय से की. उन्होंने मुंबई की प्रसिद्ध बूटा एंड शाह कंपनी से आर्टीकलशिप की. पीयूष और केडिया परिवार को शहर के गणमान्य ने बधाई दी है. दादाजी राधेश्याम केडिया, पिता रजनीश, मां सपना और सहयोगियों को पीयूष अपनी सफलता में सहभागी बताता है. उल्लेखनीय है कि, रजनीश केडिया मंडी के अग्रणी अनाज व्यवसायी है. पीयूष ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं में मेरीट सूची में जगह बनाई थी.

Back to top button