अमरावती

आरसीएफ के पीयूष लाहोटी 12वीं वाणिज्य शाखा में प्रथम

41 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक

अमरावती/दि.27– कक्षा 12वीं के वाणिज्य (अंगे्रजी माध्यम) के सर्वोत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए संपूर्ण राज्य में विख्यात स्थानीय राठी करियर फोरम ने फरवरी 2023 में हुई 12वीं की परीक्षाा के उत्कृष्ट परिणाम दिये है. वाणिज्य क्षेत्र में अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा है. अमरावती में राठी करिअर फोरम का विद्यार्थी पीयूष प्रशांत लाहोटी ने 600 से 582 अंक (97 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रथम आया है. जबकि अंश डवरे ने 600 में से 581 अंक (96.83 प्रश) द्बितीय तथा छात्रा पूर्वी किशोर खिक्सरों ने 600 में से 576 अंक (96 प्रश) अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. अपूर्वा शिवपुरकर ने 600 में से 575 अंक (95.83) प्रापत कर चतुर्थ स्थान, चिराग चांडक ने 600 में से 574 अंक (95.67) प्राप्त कर पांचवा स्थान, उर्वी पलेजा नेक 600 में से 570 अंक (95 प्रश) प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया है. राठी करिअर फोरम के 41 विद्यार्थियों ने 90 प्रश एवं उससे अधिक गुण प्राप्त किए हैं. जिनमें से धनश्री शर्मा (94.83 प्रश), कामाक्षी नांगलिया (94.83 प्रश), निशाद चोरे (94.50 प्रश), आयश जोग (94 प्रश), आदित्य दमोहा (93.83 प्रश), अथर्व देवसरकर (93.67 प्रश), निखिल साटवणे (93.67 प्रश), कल्याणी म्हातमारे (93.50 प्रश), भूमिसाई जोशी (90.33 प्रश), निकुंज चांडक (90.17 प्रश), जान्हवी हिरालेे (90 प्रश), विधिका सोनकुसले (90 प्रश), भाविका राठी (89.67 प्रश), गौरी खेमवानी (89.50 प्रश) तथा ओम किनगे ने (89.50 प्रश) अंक प्राप्त किये है. राठी करिअर फोरम यह 12वीं वाणिज्य और चार्टर्ड अकाउंटंसी (सीए) में उत्कृष्ट मार्गदर्शन करनेवाली अमरावती शहर की एकमात्र नामी संस्था है. राठी करिअर फोरम में 11वीं, 12वीं और सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमिजएट, सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी करने की सुविधा उपलब्ध है. राठी करिअर फोरम के उच्चशिक्षित मार्गदर्शकों व्दारा दिया जानेवाला उत्कृष्ट मार्गदर्शन, संपूर्ण पाठ्यक्रम समाविष्ट करनेवाले राठी करिअर फोरम के सभी विषयों के प्रिंटेड नोट्स परीक्षालक्षी टेस्ट सिरीज, सुसज्ज ग्रंथालय, रिडिंग रुम की व्यवस्था और हर विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान यही हमारे सफलता का राज है. कॉलेज कोई भी हो ट्यूशन सिर्फ आरसीएफ की ही ऐसे विचार विद्यार्थियों ने व्यक्त किए है. 12वीं परीक्षा में प्राविण्य सूची में उत्तीर्ण होने के लिए समय का नियोजन महत्वपूर्ण है.
राठी करिअर फोरम में 12वीं वाणिज्य के सभी विषयों का मार्गदर्शन एक ही छते के नीचे उपलब्ध है. 12वीं की ट्यूशन प्रशिक्षित एवं अनुभवी चार्टर्ड अकाउंट से लेने का स्वर्णीम अवसर राठी करिअर फोरम ने छात्रों को उपलब्ध करवाया है. छात्र के वाणिज्य शिक्षा की नींव मजबूत करना यही संस्था का परम ध्येय है. ताकि छात्रों को भविष्य में उच्च शिक्षा लेते समय कठिनाईयों का सामना न करना पडे. सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय राठी करिअर फोरम प्रा. लि. के संचालक सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरधारी राठी, सुनिता राठी, सीए दिप्ती राठी, शिल्पा राठी, सीए क्रिष्णा गांधी, सीए कोमल गांधी, विक्रांत दुलारे, स्नेहल वानखडे, रुचिता चांडक तथा अपने माता-पिता को दिया है.

Related Articles

Back to top button