अमरावती

शालेय मैदानी स्पर्धा में पियूष पुरी प्रथम

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल की सफलता

अमरावती-दि. 9 क्रीडा व युवक सेवक संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, अमरावती शिक्षाधिकारी कार्यालय माध्यमिक जिला परिषद व अमरावती महानगर क्रीडा व शारीरिक शिक्षा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय क्रीडा दिन व भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त शालेय मैदानी स्पर्धा विभागीय क्रीडा संकुल में संपन्न हुई.
इस स्पर्धा में स्थानीय मणिबाई गुजराती हाईस्कूल का पियूष पुरी ने 14 वर्ष के लडके इस उम्रगुट से 100 मीटर दौड स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसे इस उम्रगुट में सबसे तेज खिलाडी होने का सम्मान प्राप्त हुआ है. उसी के साथ कृतिका ढोके ने 200 मीटर दौड स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा गौरी मेश्राम ने 200 मीटर दौड में द्बितीय स्थान प्राप्त किया है. सृष्टि वंडलकर ने 100 मीटर दौड स्पर्धा में द्बितीय स्थान तथा 400 मीटर दौड में तृतीय क्रमांक प्राप्त किया है. 17 वर्ष के लडकियों के उम्रगुट में गौरी मेश्राम ने 200 मीटर दौड में द्बितीय क्रमांक प्राप्त किया. इस स्पर्धा में शहर की विविध शालाओं में से 1034 स्पर्धको को सहभाग लिया. जिसमें मणिबाई शाला के 108 खिलाडियों ने सहभाग लेकर सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर जयंत मुंजे, स्वाती बालापुरे व मंगेश व्यवहारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button