पीयूष सागरजी महाराज का देव निवास पर भावभीना स्वागत
बोथरा परिवार धन्य, अनेक प्रतिष्ठितों ने प्राप्त किया आशीष
अमरावती/दि.12- परम पूज्य खरतरगच्छ आचार्य श्री जिन पीयूष सागरसूरीश्वरजी महाराज की आज सवेरे चिरोडी से अंबानगरी की धरा पर मंगलमय अगवानी हुई. वडाली नाके के पास श्वेताबंर जैन समाज के प्रमोद बोथरा, एड. विजय बोथरा, कोमल बोथरा, राजेश चोरडिया, सिद्धार्थ बोथरा, परेशभाई शाह आदि ने महाराजश्री की स्नेहिल अगवानी की. उपरांत गाजे-बाजे के साथ आचार्य श्री श्रीकृष्णपेठ में देवराज बोथरा परिवार के निवास ‘देव निवास’ पहुंचे.
* अगवानी और मंगल पाठ
बोथरा निवास पर बोथरा परिवार की महिला सदस्यों ने गवली रखकर आचार्यश्री का भावभीना स्वागत किया. मंगल गीत गाए गए. उसी प्रकार अनेक प्रतिष्ठित समाज बंधुओं ने पूज्य महाराजश्री का दर्शन और आशीर्वाद ग्रहण किया. मंगल पाठ किए गए. महाराज जी ने संक्षिप्त उद्बोधन किया.
* अनेक की उपस्थिति
आचार्य श्री के दर्शन और आर्शीवचन के लिए नगर के अनेक श्रावक उमडे थे. उनमें सर्वश्री सुगनचंद बोथरा, नवीनचंद बुच्चा, भरत खजांची, राजकुमार कोचर, मांगीलाल गोलछा, डॉ. रवींद्र चोरडिया, राजेंद्र बुच्छा, लीलमचंद लुनिया, अनिल सुराना, अनिल कोठारी, रमेश साबद्रा, सुरेश साबद्रा, पूनमचंद भंसाली, विजय भंसाली, विनोद सामरा, हरिश सामरा, विकास लुनिया, सोहन कलंत्री, प्रवीण चोरडिया, मनीष सकलेचा, मनीष जीवानी, विपुल धरमसी, रोहित गाला, विनय बोथरा, हेमंत बोथरा, प्रफुल्ल सावला, सीए श्रेणिक बोथरा, नवीन चोरडिया, रमेश कटारिया, अजय भंसाली, प्रमोद बुच्चा, गौतम चोपडा, महावीर चोपडा, जीतू गोलछा, सुदर्शन चोरडिया, प्रकल्प राठी, सुशील गोलछा, एड. गौरव लुणावत, धीरेंद्र धामोरिकर, नरेश सारडा, लालचंद भंसाली, राहुल भंडारी, सुशीला खजांची, लता बोथरा, निर्मला चोरडिया, उज्वला बोथरा, सरला गोलछा, मंजू बोथरा, गरिमा बोथरा, रुची बोथरा, दीपाली चोरडिया, सीमा चोरडिया, संगीता सावला, कंचनबाई बोथरा, अनीता भंसाली, सरला लुनिया, छाया शाह, ममता चोरडिया, शुभा चोरडिया, नेहा चोपडा, शोभा कोचर, कल्पना जीवानी, प्रेरणा भंसाली, कल्पना मोहता, ललिता कात्रेेला, लीला साबद्रा, किरण जैन, चंदा जैन, दमयंती धरमसी, अरुणा लोढा, चंदा लोढा, रुपा भंसाली, प्राची बाफना, पूर्व नगरसेविका रीता पडोले, मंजू कलंत्री, सौ.भूतडा, सौ. जाजू, सुषमा सिकची आदि अनेक की उपस्थिति रही.
* कल भव्य वरघोडा शोभायात्रा
बर्तन बाजार स्थित जैन श्वेतांबर बडा मंदिर से कल गुरुवार सुबह 7.30 बजे खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूष सागरजी महाराज के नगरागमन पर भव्य वरघोडा शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी. विशेष रथ में महाराज जी को विराजमान कर उत्साह से वरघोडा नगरभ्रमण करते हुए बडनेरा रोड स्थित दादावाडी संस्थान पहुंचेगा. जहां आचार्य श्री के हस्ते श्री वास्तुपूज्य स्वामी जिन मंदिर का ध्वजारोहण समारोह होगा. वरघोडा शोभायात्रा और ध्वजारोहण समारोह में सभी समाज बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का अनुरोध श्री जैन श्वेतांबर बडा मंदिर ट्रस्ट और श्री दादावाडी संस्थान ने किया है.