चांदूर रेल्वे/दि.16- पीपल्स कला मंच एवं गटसाधन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जारी नाटक,अभिनय एवं व्यक्तित्व विकास शिविर में शिविरार्थियों ने एक हजार सीड बॉल बनाये. बारिश की शुरुआत होते ही इस सीड बॉल के आधार पर तहसील में वृक्षारोपण का संकल्प शिविरार्थियों ने लिया.
पीपल्स कला मंच के अध्यक्ष व गटसाधन केंद्र के विषय साधन व्यक्ति विवेक राऊत के मार्गदर्शन में जारी शिविर के दसवें दिन 100 शिविरार्थियों ने एक हजार सीड बॉल तैयार किये. इसके लिए शिविरार्थियों ने जंगल भ्रमण दरमियान विविध पेड़ों के बीज जमा किये थे. गोबर खाद एवं मिट्टी की सहायता से उसमें विविध पेड़ों के बीज डालते हुए बॉल बनाये गए. इनमें आम, गुलमोहर, मूंगना, कड़ू बादाम, नीबू, नीम, भिंगरी, पपीता, सु-बाभुल, साग आदि बीजों का समावेश है.
गटशिक्षणाधिकारी मुरलीधर राजनेकर के सहयोग से विषय साधन व्यक्ति मंगेश उल्हे,विशेष शिक्षक मंगेश बोरीकर,अनिल गोंडसे, रणजित राजुरकर,वर्षा गादे,श्रीकृष्ण हिवराले, विजय दवाले, पीकेएम के सिद्धार्थ भोजने, अमर इमले, उज्जवल पंडेकर, मनीष हटवार, ऋतुजा नवघरे,तन्मय भोयर,रेणुका नवघरे,साक्षी मोटवाणी, निशिकांत देशमुख, चांदूरवाड़ी की मुख्याध्यापिका रेखा वडतकर, तेजस लहाने, मयूर शिदोडकर, एजाज हुसेन, जिया वाकोडे, नीलेश मोहकार, बिपिन लांडगे आदि परिश्रम कर रहे हैं. शिविर में विदर्भ के सुप्रसिद्ध तज्ञों ने मार्गदर्शन किया. शिविर का समारोपीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 मई को होगा.
जंगल, पक्षियों की पहचान
शिविरार्थियों को मालखेड तालाब परिसर में जंगल भ्रमण के लिए ले जाया गया था. इस समय पक्षी मित्र यादव तरटे के मार्गदर्शन में विविध पक्षियों व वृक्षों की पहचान करवाई गई. करीबन 40 प्रकार के पक्षियों की पहचान इस समय शिविरार्थियों को होने की जानकारी शिविर संचालक ने दी.