अमरावती /दि. 18– स्थानीय श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तक्षशीला महाविद्यालय में ग्लोबल बीआईएफएस अकादमी की ओर से प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर की प्रमुख बैंक तथा वित्तिय संस्थाओं का समावेश था.
साथ ही इक्विटी स्मॉल फायनान्स के साथ उत्कर्ष स्मॉल फायनान्स बैंक तथा एस बैंक व एसबीआई कार्डस् तथा बॉर्न आवास इस प्रकार के विविध बैंको का इस प्लेसमेंट में समावेश रहा. इस समय बैंक के बजाज तथा अधिकारी उपस्थित इस प्लेसमेंट की मुख्य आयोजक डॉ. प्रा. अंजली वाट ने कहा कि, विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की दृष्टि से प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था. अनेक विद्यार्थियों ने साक्षात्कार देकर बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी हासिल की है. ऐसे ही कार्यक्रम भविष्य में भी महाविद्यालय के मार्फत विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त करवाने हेतु प्रयास किया जाएगा. इस समय बडी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.