अमरावती

पीआर पोटे इंजिनिअरिंग कॉलेज के 34 छात्रों को प्लेसमेंट

विभिन्न कंपनियों ने किया चयन

अमरावती/दि.18– स्थानीय पीआर पोटे पाटील व व्यवस्थापन कॉलेज के स्थापत्य विभाग में अंतिम वर्ष के छात्रों का जॉब प्लेसमेंट ड्राईव लिया गया. इस ड्राईव में 34 छात्रों का विभिन्न कंपनियों ने चयन किया है. इन कंपनियों में टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, कैपजेेमिनी, हेक्सावेर, बॉयजूस, व्हि-टेक सोलुशन, फेस प्रा.लि. जैसी नामांकित कंपनियों ने प्रसन्न वर्‍हाडे, गायत्री लंगोटे, तुषार राउत, ऋषिकेश गोगे, तेजश्री पाचघरे, स्वराली पाटणकर, ऐश्वर्या खानझोडे, अनिकेत देशमुख, पायल ढोके, तेजस्विनी बोकडे, मिनल खेरडे, आशुतोष देशमुख, काजल ढोले, अनुजा जुनघरे, समीक्षा असवार, अभय मुकूंद, धनश्री राउत, आसना वाघमारे, युक्ती लोया, प्रतिक भांडे, प्रतिक काटे, कोमल कालबांडे, सचिन चव्हाण, प्रेरणा जवंजाल, प्रगति धर्मे, पायल मृत्युपवार, अनुराधा सरकटे, दामिनी पठारे, सुशांत खवले, जीवन कोकाटे, इंद्रनील देशमुख, चंद्रकांत विरखले, हरिश भेंडे, प्रशांत शर्मा इन छात्रों को संबंधित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है.
सॉफ्टवेयर इंजिनिअर पद के लिए विभिन्न कंपनियों में चयनीत छात्रों ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय संस्था अध्यक्ष प्रवीण रामचंद्र पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयश प्रवीण पोटे, संचालक डॉ. लडके, प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, उप प्राचार्य मो. झुहैर, विभाग प्रमुख डॉ. सचिन सराफ, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग की प्रा. मोनिका जैन, प्रा. प्रशांत थोमरे, प्रा. सुहास पवार व स्थापत्य विभाग के सभी शिक्षक व अपने पालकों को दिया है.

Related Articles

Back to top button