अमरावती

मैदान, कचरे के ढेर, डिपी में आग लगी

दमकल विभाग की सतर्कता से नुकसान टला

अमरावती/ दि.21 – इन दिनों सूर्यदेवता आग उगल रहे है. शहर का तापमान लगातार बढते जा रहा है, जिससे जनता त्राही-त्राही करने लगी है. इस दौरान शुक्रवार को शहर के चार क्षेत्रों में आग की घटना उजागर हुई. दमकल विभाग की सतर्कता के कारण नुकसान टल गया. यह सभी घटनाएं खुले मैदान और कचरे के ढेरों में घटी.
शुक्रवार की दोपहर 4.30 बजे होटल हिंदुस्थान के सामने कचरे के ढेर में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही कर्मचारियों ने बताई सतर्कता के चलते आग पर काबु पाया गया. जिससे इस घने क्षेत्र में बडी अनहोनी टली. आग पर काबू पाते ही देवरणकर नगर में अजय जोशी के घर के सामने खुले मैदान में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिली. यहां भी एक वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद शाम 6 बजे बेलोरा विमानतल के पास खुले परिसर में आग लगने की जानकारी मिलते ही दो वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया, जिससे होने वाली घटनाएं टल गई. शाम 7.15 बजे होलीक्रॉस के गेट के सामने बिजली की डिपी में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने सतर्कता बताते हुए समय रहते आग पर काबू पाया. जिससे परिसर की बडी अनहोनी टली.

 

Related Articles

Back to top button