परतवाड़ा/अचलपुर/दी १४-पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई स्व.गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना योजना के क्रियान्वयन पर अधिकारियों के योग्य ध्यान नही दिए जाने के चलते किसानों को इसका समुचित लाभ नही मिल पा रहा है.किसान दुर्घटना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अनेक मर्तबा बीमा कंपनी लाभधारी किसानों को कागजात,दस्तावेजों के लिए परेशान करती है तो कई दफे उन्हें तकनीक कारणों से चक्कर खिलाये जाते है.इस संदर्भ में किसानों द्वारा असंख्य शिकायते प्राप्त होने पर अब कृषि विभाग ने बीमा कंपनी को चुस्त दुरुस्त करने की ठानी है.जिला प्रशासन की पहल पर बीमा प्रक्रिया को और ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की जा रही है.किसानों को दुर्घटना की राहत राशि पाने के लिए दर दर की ठोकर न खानी पडे इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है.
किसान दुर्घटना योजना अंतर्गत मृतक किसान के परिवार को 3लाख रुपये और दुर्घटना में अपंग होनेवाले किसान को 1लाख रुपये की सहायता दी जाती है.पिछले एक वर्ष में जिले के 365 किसान उक्त योजना का लाभ पाने के इंतजार में इधर-उधर चक्कर मार रहे है.अभी तक इन्हें कोई राहत नहीं मिली है.कृषि विभाग द्वारा किसानों से आवेदन लेकर उन्हें बीमा कंपनी को सौपा जाता है.कोई हादसा होने पर बीमा कंपनी स्वयं के स्तर पर कार्रवाई कर किसान के खाते में बीमा रकम जमा कराती है.पिछले वर्ष कुल 743 किसानों ने अपना बीमा करवाया था.इसमें से सिर्फ 375 कृषकों को योजना का लाभ मिला है.पात्र होने के बाद आज भी 365 किसान राहत राशि मिलने की प्रतीक्षा में बैठे है.जिला कृषि अधिकारी खर्चान कहते है कि किसान दुर्घटना योजना के संदर्भ में अनेक कृषकों से गंभीर शिकायते प्राप्त हुई है.सभी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भी किसानों को राहत राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. अब उक्त बीमा योजना को किसानों के हित मे ज्यादा सरल बनाया जायेगा.