अमरावती

डेंगू की रोकथाम के लिए करें उपाय योजना

राज्यमंत्री बच्चू कडू (Bachchu Kadu) का नगर पालिका को निर्देश

अचलपुर/दि.२९ – कोरोना से लडते-लडते आज पालिका प्रशासन जैसे थक गया है. जबकि शहर में डेंगू के मरीज बढ रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के विधायक तथा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने नगर पालिका को पत्र भेजते हुए तत्काल उपाय योजना करने का निर्देश दिया है. डेंगू के कई मरीज निजी अस्पतालों में हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्बारा किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है.
पहले एक भी डेंगू का मरीज शहर में होता तो प्रशासन उसके घर की जांच करते और कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया जाता था. लेकिन अब नगर पालिका मामले में उदासीन हो गई है. रोज अखबारों की सुर्खी बने डेंगू पर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने पालिका के मुख्याधिकारी को एक पत्र भेजकर डेंगू से निपटने के लिए तत्काल उपाय योजना करने का निर्देश दिया है. नगर पालिका को सभी वार्डों में कीटनाशक का छिडकाव करने के अलावा साफ-सफाई को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. शहर में डेंगू को लेकर लोगों में भय व्याप्त है.

Back to top button