अमरावती

शहर में डेंग्यू, मलेरिया को लेकर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करें

मनपा बसपा गटनेता चेतन पवार ने सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – शहर में डेंग्यू , मलेरिया जैसी घातक बीमारियों को लेकर मनपा तत्काल उपाय योजना करे ऐसी मांग बहुजन समाज पार्टी की ओर से की गई. मनपा आयुक्त को इस आशय का निवेदन मनपा बसपा गटनेता चेतन पवार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल व्दारा सौंपा गया और शहर की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा भी की गई.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में डेंग्यू, मलेरिया के मरीज बढ रहे है. इस संदर्भ में तत्काल उपाय योजना करे. बडनेरा स्थित मोदी अस्पताल की तत्काल मरम्मत की जाए, नागरिकों को यहां आवश्यक औषध उपचार उपलब्ध करवाया जाए, रमाई आवास योजना का सर्वे कर गरीब जरुरतमंद नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाए, संपूर्ण शहर में नियमित साफ-सफाई की जाए, उसी प्रकार राजापेठ, अंबिकानगर, फ्रेजरपुरा, फर्शीस्टॉप आदि नगरों में तत्काल नालियों की सफाई की जाए.
शहर के शासकीय अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय अवस्था है. तत्काल इस ओर ध्यान देकर यहां पर सुचारु व्यवस्था की जाए. गरीबी रेखा के अंतर्गत आनेवाले लाभार्थियों का सर्वे किया जाए और उन्हें योजना का लाभ दिया जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. साथ ही मांगे पूर्ण न किए जाने पर प्रतिनिधि मंडल व्दारा आंदोलन की भी चेतावनी दी गई.
इस समय इशरत बानो, मन्नान खान, पार्षद रामभाऊ पाटिल, जिला प्रभार बसपा रामदास कुरवाडे, जिला अध्यक्ष प्रमोद मेश्राम, जिला सचिव बसपा दिपक पाटिल, राजुभाऊ गजभिये, हिरालालजी पांडे, किरण शहारे, बंडू आपटे, एड. प्रभाकर वानखडे, गजानन मुदगल, निलेश घोंगले, स्वप्नील खंडारे, सुशील तरालेकर, जंगी जादू संकेत, पंकज दहाट, रोहित रंगारी, सारंग भालेराव, नितिन खांडेकर, निर्मल अहिवार, नानाभाऊ मोरघडे, राजु गागदे, सुनिल कोंगरे, रविंद्र कदम, अमोल वासनकर, जावदे कादरी, अरुन वानखडे, गोपाल प्रधान, संजय रामटेके, विनोद वाघमारे, डॉ. एम. वाय. ढोणे, रुपेश पानेकर, भिमरावजी लांडगे, गजानन बोलखे, नाजुकराव सदाशिव, देवेंद्र कांबले, दिपक हिवराले, किशोर कोत्रे, विनायक भुरभुरे, संजय रामटेके, बि.डी. बोरकर, राजन पछेल, प्रदिप मोरघडे, निलेश बनसोड सहित बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button