प्रतिमाह ४६०४७ मीट्रिक टन अनाज बांटने की योजना
राशन दुकानों पर रहेगी नजर, अमरावती संभाग में १ करोड़ ८८ लाख लाभार्थियों को मुफ्त अनाज
अमरावती /दि. ११ – अमरावती संभाग के एक करोड़ ८८ लाख से अधिक राशन धारकों को मुफ्त अनाज का लाभ मिलेगा. प्रतिमाह ४६०४७ मीट्रिक टन राशन अनाज बांटने की योजना है. केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अमरावती संभाग के १ करोड़ ८८ लाख ३ हजार ६४० राशन धारकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. उसके लिए प्रति माह ४६०४७ मीट्रिक टन गेहूं और चावल वितरण की योजना बनाई गई है. अंत्योदय वरीयता परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन एक जनवरी से शुरू हो गया है. पहले अंत्योदय प्राथमिकता परिवार योजना में दो और तीन रुपये किलो गेहूं और चावल मिलता था. हालांकि केंद्र सरकार ने १ जनवरी २०२३ से खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है. राशन कार्ड धारकों को यह अनाज देते समय राशन दुकान से अलग से रसीद जारी की जाएगी. अंत्योदय वरीयता वाले परिवारों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे इस अनाज को उठाते समय लाभार्थियों का अलग से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण यानी ई-पॉस मशीन पर अलग से अंगूठे का निशान दें. इस अनाज के लिए के लिए कोई रकम नहीं देनी होगी, इस संबंध में प्रशासन ने राशन दुकानदारों को नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी राशि की जरूरत नहीं होगी. अंत्योदय वरीयता वाले परिवारों के अधिकार के अनाज में गड़बड़ी या अनियमितता साबित होने पर संबंधित राशन दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान इस योजना में किया गा है. इसलिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सख्ती से पालन कराने के लिए आपूर्ति विभाग ने टीमों का गठन किया है. यह मोबाइल टीम अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल और बुलढाणा के सभी पांच जिलों में कार्यरत रहेगी.
सालभर मुफ्त अनाज मिलेगा
सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से अंत्योदय प्राथमिकता वाले परिवारों को साल भर मुफ्त अनाज मिलेगा. गेहूं, चावल के लिए पैसे की जरूरत नहीं होगी. इस योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण के लिए प्रशासन ने सूक्ष्म नियोजन चलाया है.
– अजय लहाने, उपायुक्त (आपूर्ति)
अमरावती विभाग
* इस तरह से होगा अनाज वितरण
जिला कार्ड संख्या कुल अनाज
अमरावती – ४५६११० – ११४४२
अकोला – २९५७०३ – ७०९०
वाशिम – २३५४६८ – ५५८६
यवतमाल – ४९०४७८ – ११९८६
बुलडाणा – ४०५८८१ – ९९४३