बेलोरा से जल्द उडाना है विमान, काम समय पर पूर्ण करें
उच्च स्तरीय बैठक में कलेक्टर कटियार के निर्देश
* एटीआर 72 शीघ्र उडाने की तैयारी
अमरावती/दि.7- जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने सोमवार को राजस्व भवन में बेलोरा विमानतल विकास कार्य की समीक्षा कर सभी संबंधितों से आपस में तालमेल रख कर काम समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि इस बैठक में महाराष्ट्र विमान विकास प्राधिकरण की प्रबंध संचालिका स्वाती पाण्डेय भी उपस्थित थी. कटियार ने साफ कहा कि सभी प्रशासकीय विभाग मिशन मोड पर काम करें. आधुनिक विमानतल अब दी गई डेडलाइन में तैयार होना ही चाहिए.
उडाना है छोटे विमान
सौरभ कटियार ने कहा कि आधुनिक, अपडेट विमान तल की जिम्मेदारी सरकार ने एमएडीसी को सौंपी है. इसके लिए रनवे का विस्तार और रात को विमान लैंड करने और उडाने हेतु आवश्यक सुविधा तत्काल पूर्ण करना है. कटियार ने बताया कि विमानतल से एटीआर 72 या इसके समकक्ष प्रकार के विमान उडाए जाएगे. उस हिसाब से सबसे पहले वही व्यवस्था पूरी और सुनिश्चित करने कहा.
दो एम्बुलेंस और 24 घंटे पुलिस चौकी
विमानतल के रनवे पर वन्यजीवों के आ जाने से होने वाली दुर्घटना टालने के उपाय करने के निर्देश जिलाधीश ने दिए. उन्होनें विमानतल पर दो एम्बुलेंस आवश्यक मानव संसाधन के साथ उपलब्ध कराने कहा. सुरक्षा की दृष्टी से 24 घंटे पुलिस चौकी शुरू रखने कहा गया. महावितरण कंपनी को उसके बचे हुए काम तेजी से पूर्ण करने का निर्देश देने से भी कलेक्टर नहीं चूके.
इनकी रही उपस्थिती
बैठक में विमानतल विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता डीआर देशमुख, मयूर जिरापूरे, एसपी विशाल आनंद, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदर्ले, दमकल अधिकारी कुलदीप काले भी उपस्थित थे.
तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट
खबर है कि बैठक में विमानतल से सटे कुछ घरों के स्थानंतरण पर भी चर्चा हुई. तब कलेक्टर ने एमएडीसी के अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे संबंधित लोगों से चर्चा करें. जरूरी उपाय करें. विमानतल से सटे क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. गौरतलब है कि बेलोरा विमानतल के लिए कई बार डेडलाइन घोषित हो चुकी है. अब महायुती सरकार का दावा है कि जून-जुलाई तक विकास कार्य पूर्ण कर वहां से छोटे विमानों की नियमित मुंबई सहित अन्य शहरों की सेवा शुरू की जाएगी.