आर्वी/प्रतिनिधि दि.२४ – अपना विवाह होना चाहिए, और वह भी इसी आलिशान मंगल कार्यालय में, इस तरह का सपना देखने वाली नववधू का सपना साकार होने के मार्ग पर रहते समय ही ऐन विवाह से पहले वर-वधू दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आ गई. जिससे इस विवाह को फिलहाल स्थगित करना पडा. वर-वधू समेत आये हुए अतिथियों को उल्टे पैर वापस लौटना पडा. किंतु नववधू ने ‘मैं फिर आउंगी… हमारा विवाह इसी मंगल कार्यालय में होगा’ इस तरह का शब्द दिया है.
यवतमाल जिले के दारव्हा परिसर की यह यवुती कुछ माह पहले आर्वी में अपने रिश्तेदारों के यहां एक विवाह समारोह में आयी थी. यहां के तलेगांव मार्ग पर स्थित मंगल कार्यालय में यह विवाह समारोह संपन्न हुआ. यह मंगल कार्यालय इस युवती को काफी पसंद आया, जिससे उसने भी अपना विवाह इसी मंगल कार्यालय में होना चाहिए, ऐसा निर्णय लिया. दो माह पहले उसका विवाह दारव्हा तहसील के एक युवक के साथ तय हुआ. इस समय युवती ने वधू पक्ष के पास विवाह आर्वी के इसी मंगल कार्यालय में करने की शर्त रखी. उन्होंने भी इसका समर्थन करने के बाद विवाह की तारीख निश्चित हुई. यह विवाह कल शुक्रवार 22 अप्रैल को नियोजित मंगल कार्यालय में होने वाला था.
-
सभी बारातियों की रिपोर्ट निगेटिव
विवाह के लिए वर-वधू और बारातियों की कोरोना टेस्ट करना बंधनकारक रहने से वर-वधू समेत सभी लोगों ने टेस्ट करवा ली. उसकी रिपोर्ट कल शुक्रवार को प्राप्त हुई और वर-वधु दोनों पॉजिटीव आये. विशेषकर विवाह के लिए उपस्थित सभी बारातियों की रिपोर्ट निगेटीव आयी है. वर-वधू ही पॉजिटीव आने से यह विवाह समारोह स्थगित करना पडा और युवती की इस मंगल कार्यालय में विवाह करने की इच्छा अपूर्ण रही. फिर भी उसने हार न मानते हुए हम दोनों निगेटीव होने के बाद इसी मंगल कार्यालय में आकर विवाह करेंगे, ऐसा कहा है.