अमरावती

नियोजन ः शालाओं में मई अंत तक पाठ्यपुस्तकों का वितरण

स्कूलों में

अमरावती/दि.23-जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तकें मुहैया करवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नियोजन किया गया है. इसके तहत पाठ्यपुस्तकें अमरावती पहुंच गई हैं. 19 मर्ई से वितरण शुरु हो गया है. नियोजन के अनुसार मई के अंत तक पाठ्यपुस्तकों के वितरण का काम पूरा हो जाएगा.
समग्र शिक्षा अभियान के तहत 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के छात्रों को पाठ्यपुस्तक, अध्ययन पुस्तिका दी जाती है. महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक भंडार और वितरण केंद्र की ओड़ ेस पाठ्यपुस्तक मंडल को पुस्तकों की डिमांड भेजी गई थी. मांग के अनुसार शैक्षणिक सामग्री आ रही है. अमरावती जिले की 14 पंचायत समिति के तत आने वाले स्कूलों के छात्रों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जाएगा. सरकारी स्कूलों में अधिकांश छात्र गरीब परिवारों के पढ़ते हैं. पुस्तकों के अभाव में कोई छात्र अध्ययन से वंचित न रहे, इस उद्देश्य से नियोजन किया गया है.
तहसील के अनुसार आपूर्ति
अमरावती 46129
भातकुली 38200
अचलपुर 109994
चांदूर बाजार 77161
दर्यापुर 63050
वरुड 77349
अंजनगांवसुर्जी 60368
मोर्शी 65352
धारणी 109072
चिखलदरा 72047
चांदुर रेल्वे 36204
धामणगांव रेल्वे 41299
तिवसा 38080
नांदगांव खंडे. 45594
* बस्ते का बोझ होगा कम
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि छात्रों के बैग का बोझ कम करने के लिए नियोजन किया गया है. पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को इन पुस्तकों का वितरण किया जाएगा. 19 मई से पुस्तक वितरण का काम शुरु हो गया है. जो 31 मर्ई तक चलेगा.

Back to top button