अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवछत्रपति जंगी शंकरपट की जायजा बैठक में किया गया नियोजन

तामसवाडी फाटा में 22 से आयोजन

दर्यापुर/दि.1– किसानों के हित का जतन करने वाले शिवछत्रपति जंगी शंकर पट की जायजा बैठक शिवप्रेमी व बैलगाडी प्रेमी गोपाल पाटील अरबट के मार्गदर्शन में हुई. सालभर किसान और वृषभराज खेत में संपन्न हुई. किसानों और पशुप्रेमियों का खुशी दोगुनी करने के लिए इस शिवछत्रपति जगी शंकर पट का आयोजन दर्यापुर-अंजनगांव रोड के तांमसवाडी फाटा में किया गया है. इस भव्य जंगी शंकर पट में करीब 6 लाख रुपए के पुरस्कार रखे गए है. महाराष्ट्र से नामांकित बैल जोडियां इस वर्ष शंकर पट में हिस्सा लेंगी. अ गट,क गट, गांवगाडा ऐसा विभाजन किया गया है. तथा परिसर की बैलजोडियों का भी उत्साह बढाने के लिए विशेष आकर्षक पुरस्कार भी आयोजकों ने रखे है. प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार रुपये रखा है. इसके साथ ही 30 से 40 विविध रकम के पुरस्कार बैल जोडी मालिकों को दिए जाएंगे. दर्शकों का आनंद टिके रहे इसके लिए औरंगाबाद के घडीमालिक पलशीकर मंच पर उपस्थित रहेंगे.

शंकर पट के पूर्व नियोजन के लिए सभा गोपाल पाटील अरबट की प्रमुख उपस्थिती में ली गई. जिसमें शिवछत्रपति शंकर पट की रुपरेखा, तिथि, पुरस्कार सहित विविध नियोजन किया गया. तहसील के बैलगाडी प्रेमियों ने अनुशासन व उत्साह से शिवछत्रपति शंकर पट को सहयोग करने का आह्वान आयोजकों ने किया है. इस समय श्रीधर पाटील अरबट,गणेशराव घोगरे, ज्ञानेश्वर अरबट, विजू मोहोड, राजू अरबट, गणेश साखरे,विठ्ठल अरबट, गजानन अरबट ,नामदेव अरबट, भगतसिंग खांबरे,साहेबराव सावरकर ,केशवराव अरबट, पुरुषोत्तम अरबट, शरद अरबट, विशाल पोरे, विलास साखरे, अतुल सगने,नंदू राऊत, शाम अरबट ,प्रसाद अरबट, नंदू अरबट,हेमंत उमाले, सौरभ राऊत, अभिषेक अरबट, सोपान अरबट,नागोराव केचे, तेजस अरबट,अविनाश अरबट, गणेश गावंडे,विनय गावंडे ,राहुल बुम्भर, सचिन कोरडे, सौरभ वायझाडे,नीरज नागे, दिनेश अरबट, सुमित अरबट, सुधाकर अरबट, अमोल अरबट, सुधीर अरबट, शिवनाथ काळमेघ, पुरुषोत्तम अरबट, निरंजन कोलखेडे, बंडू कोकणे, चंदू कोकणे, विजू अरबट,भूपेंद्र अरबट, सरफराज शहा, पंजाबराव नागे ,अंकुश अरबट, सचिन अरबट, शिवाजी झापे, बालकृष्ण अरबट ,एकनाथ अरबट, अमोल अरबट, कृष्णा अरबट, दिनेश वडकर ,किशोर दूतोंडे, कमलेश वानखडे, गजानन चांदुरकर,अतुल वडाल, गोकुल चांदुरकर,गोकुल अरबट, कृष्णा झापे,दीपक झापे,विनोद अरबट, कैलास गोले, धीरज चांदुरकर,जगदंब अरबट, संतोष अरबट, जगदीश ब्राह्मणकर, शाम ब्राह्मणकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button