कक्षा 11 वीं के प्रवेश का नियोजन पहले ही दिन गडबडाया, वेबसाइट हुई क्रैश
नया टाइम टेबल आज होगा घोषित, जिले में कक्षा 11 वीं की 41,180 सीटे

अमरावती/दि.22 – इस बार जिले सहित समूचे राज्य में पहली बार कक्षा 11 वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है. जिसके चलते प्रवेश प्रक्रिया में थोडाबहुत बदलाव भी किया गया है और जिले सहित राज्य में बुधवार 21 मई से विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन पोर्टल को शुरु किया गया था. परंतु पहले ही दिन पोर्टल में कुछ तकनीकी दिक्कते आ गई. जिसके चलते विद्यार्थियों को आवेदन भरने में काफी समस्याओं का सामना करना पडा. ऐसे में अब शिक्षा विभाग द्वारा आज 22 मई को दोपहर बाद संशोधित टाइम टेबल जारी करने की घोषणा की गई.
बता दें कि, विगत 13 मई को कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद राज्य शिक्षा संचालनालय द्वारा घोषणा की गई थी कि, इस बार समूचे राज्य हेतु कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीयकृत व ऑनलाइन पद्धति से चलाई जाएगी. जबकि इससे पहले गत वर्ष तक मनपा क्षेत्र में ही कक्षा 11 वीं के प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रणाली को अमल में लाया जाता था. जिसके चलते समूचे राज्य हेतु प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन चलाने के लिए पोर्टल में कुछ आवश्यक बदलाव एवं संशोधन किए गए. साथ ही 19 मई को कक्षा 11 वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रणाली को विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए प्रैक्टिस करने हेतु शुरु किया गया था और इसके बाद अभिभावकों व विद्यार्थियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षाविदों के सुझाव प्राप्त किए गए. जिसके अनुसार ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली में तांत्रिक बदलाव करने के निर्देश जारी किए गए थे.
इससे पहले घोषित किए गए टाइम टेबल के अनुसार 19 मई से 13 जून 2025 के दौरान पहले से 19 वे राऊंड के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन, पसंदक्रम व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अलॉटमेंट की तारीखे घोषित की गई थी. परंतु 21 मई को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की वेबसाइट पर अचानक ही कुछ तकनीकी दिक्कते पैदा हो जाने के चलते विद्यार्थियों के पंजीयन व पसंदक्रम को दर्ज करने का काम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अब तकनीकी खामियों को दूर करते हुए आज गुरुवार 22 मई को दोपहर 3 बजे पहले राऊंड का नया टाइम टेबल घोषित किया गया.
* पसंदक्रम दर्ज करने हेतु मिलेगा पर्याप्त समय
पोर्टल पर आवेदन करने की शुरुआत भले ही विलंब से हो रही है. परंतु विद्यार्थियों को आवेदन करने एवं अपनी पसंदक्रम दर्ज करने हेतु पर्याप्त समय दिया जाएगा, ऐसा शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि, प्रवेश का पोर्टल परिपूर्ण व उत्कृष्ठ स्वरुप में उपलब्ध कराया जाएगा और इसमें कोई त्रुटी नहीं रहने देने हेतु प्रयास किए जाएंगे.
* विद्यार्थी व अभिभावक कतई न घबराए
कक्षा 11 वीं की केंद्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने बताया कि, प्रवेश प्रक्रिया को कम से कम समय में पूरा करने हेतु आवश्यक सभी उपाय किए जा रहे है. आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय, उचित सुविधा एवं मार्गदर्शन सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अत: किसी ने भी कक्षा 11 वीं में प्रवेश मिलने को लेकर घबराना नहीं चाहिए.
* जिले के 310 कॉलेजों में कक्षा 11 वीं की शाखानिहाय उपलब्ध सीटें
कला शाखा – 18,060
विज्ञान शाखा – 17,260
वाणिज्य शाखा – 5,850
कुल सीटें – 31,180
* हेल्पलाइन भी साबित हुई निरुपयोगी
विशेष उल्लेखनीय है कि, कक्षा 11 वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या एवं दिक्कत आने पर एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है. परंतु जब अभिभावकों व विद्यार्थियों ने उस हेल्पलाइन क्रमांक पर संपर्क करने का प्रयास किया तो व हेल्पलाइन क्रमांक भी निरुपयोगी साबित हुआ. जिसके चलते निश्चित तौर पर क्या समस्या हुई है, यह पता ही नहीं चला. ऐसे में सभी अभिभावक व विद्यार्थी संभ्रम का शिकार होते दिखाई दिए.