अग्रसेन जयंती के लिए हुई नियोजन बैठक
धूमधाम से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाने पर हुआ विमर्श
अमरावती/दि.29- इस वर्ष महाराजा अग्रसेन का जयंती महोत्सव बडी धूमधाम से मनाने और अग्रसेन जयंती पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने को लेकर विचार-विमर्श करने हेतु गत रोज रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में एक नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था. अग्रवाल समाज सलाहकार समिती के प्रमुख व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अगुआई में आयोजीत इस बैठक में सलाहकार समिती सदस्य किशोर गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, दीपक धामोरिया व अशोक अग्रवाल बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस बैठक में अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के साथ ही अग्रवाल जागृति मंडल, अग्रवाल सखी मंच तथा अग्रवाल युवा संगठन के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था और सभा के अध्यक्ष के तौर पर किशोर गोयनका की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई. इसके उपरांत अग्रसेन जयंती महोत्सव से संबंधित विषयों पर उपस्थितोें के सुझाव आमंत्रित करते हुए सभी सुझावों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया गया. इस समय कई सदस्यों ने अग्रसेन जयंती महोत्सव 2 से 3 दिन तक करने और इस दौरान आयोजीत किये जानेवाले कार्यक्रमोें की रूपरेखा के संदर्भ में अपने सुझाव दिये. जिन पर सलाहकार समिती द्वारा विचार-विनिमय किया गया. जिसके उपरांत सलाहकार समिती प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा कि, समाज की चारों संस्थाओं के अध्यक्षों तथा समाज के पांच गणमान्यों को मिलाकर अगसेन जयंती महोत्सव समिती का गठन किया जाये. जिसके द्वारा जयंती महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए समाज के सामने रखी जाये. जिसके उपरांत अग्रसेन जयंती महोत्सव की अंतिम रूपरेखा तय की जायेगी.
इस बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि खेतान, सचिव विनोद सरकीवाला, कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी, सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया, युवा संगठन के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल सहित पीयूष गोयनका, विजय केडिया, संकेत गोयनका, सतीश राजपुरिया, संजय नांगलिया, अनिल मित्तल, निलेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अजय चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, सचिन मित्तल, निरंजन अग्रवाल, नितीन केडिया ममता अग्रवाल राधिका गोयनका, मंजू मालेगांवकर, निरंजन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, मोहन नांगलिया, सुनील केडिया, विजय अग्रवाल, आशीष मोदी, प्रकाश केडिया, विम्मी अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राज माधोगडिया, प्रमोद भरतीया, पंकज चौधरी, निखिल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, यश अग्रवाल, प्रतिक अग्रवाल, राहुल नांगलिया, राजेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, हरिशचंद्र गोयल, संजय झुनझुनवाला, साक्षी राजपुरिया, पायल केडिया, योगिता भरतीया, संध्या अग्रवाल, गायत्री बागडिया, ममता अग्रवाल, राधिका गोयनका, दीपक अग्रवाल, निलेश अग्रवाल आदि सहित अग्रवाल समाज के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
* डॉ. खेतान को फिर सौंपी कमान
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसे मंजुरी हेतु इस नियोजन बैठक में सभी समाज बंधुओं के समक्ष रखा गया और समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से डॉ. रवि खेतान के इस्तीफे को खारिज करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन किया. जिसे डॉ. रवि खेतान ने सविनय स्वीकार करते हुए एक बार फिर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद का जिम्मा संभाला.