राज्यशास्त्र परिषद हेतु नियोजन बैठक

अमरावती/दि.25– स्थानीय अभियंता भवन में हाल ही में राज्यशास्त्र कनिष्ठ महाविद्यालयीन परिषद हेतु नियोजन बैठक आयोजित की गई. बैठक में अमरावती विभाग के पांचो जिलों के विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य व राज्यशास्त्र विषय के प्राध्यापकनों उपस्थिती दर्शायी. बैठक की अध्यक्षता राज्यशास्त्र कनिष्ठ महाविद्यालय परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. सुमित पवार ने की.
बैठक की शुरुआत छत्रपती शिवाजी महाराज व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पूजन कर की गई. इस दौरान बैठक में प्राचार्य संजीव वाहूरवाघ, उपप्राचार्य संजय सुतार, डॉ. सुनिल राठोड, प्रा. प्रमोद करमोरे, डॉ. आशिष निमकर, प्रा. मनोज जाधव व राज्य महिला प्रमुख प्रा. बबिता पोटदुखे ने बैठक को संबोधित किया. बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई. इसी तरह जल्द ही शहर में एक बडा आयोजन करने का मानस उपस्थितों ने दर्शाया. इस समय राज्यशास्त्र परिषद राज्य कार्याध्यक्ष तथा मुंबई के सिद्धार्थ कॉलेज के प्रा. संजय सुतार, राज्य सहसचिव प्रा. डॉ. सुनिल राठोड, राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रा. प्रमोद कारमोरे, राज्य मैगजिन प्रमुख प्रा. डॉ. आशिष निमकर, राज्य महिला समन्वयक तथा अमरावती विभाग पालक प्रा. बबिता पोटदुखे, प्राचार्य वर्षा मोरसे, प्रा. सरला ढोले, प्रा. जयश्री कलसकर व अमरावती विभाग अध्यक्ष प्रा. मनोज जाधव व महासचिव प्राचार्य संजीव वाहूरवाघ, अमरावती विभाग के पांच जिले के जिलाध्यक्ष, महासचिव विभाग पदाधिकारी तथा जिला कार्यकारणी इत्यादी प्रमुख मान्यवर उपस्थित थे. सभा का संचालन अमरावती जिलाध्यक्ष प्रा. प्रफुल श्रीखंडे ने किया व आभार प्रदर्शन यवतमाल जिलाध्यक्ष प्रा. विश्वनाथ उईके ने माना.