ओबीसी आरक्षण बचाओ यलगार की हुई नियोजन बैठक
अंजनगांव सुर्जी/दि.15– विगत कई दिनों से महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर राजकारण गर्म होते दिखाई पड रहा है. जिसके चलते रविवार 24 दिसंबर को ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में अमरावती के दशहरा मैदान में होने वाली सभा को लेकर गांव में नियोजन बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें ओबीसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आरक्षण बचाओ बैठक लेकर ओबीसी आरक्षण बचाओ सभा का प्रचार-प्रसार, जनजागृती व दशहरा मैदान में होने वाली सभा का निमंत्रण देकर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया.
बैठक में भारतीय पिछडा (ओबीसी) शोषित संगठन विभागीय अध्यक्ष प्रविण पेटकर, समता परिषद के जिलाध्यक्ष विपुल नाथे, वासुदेव चौधरी, एड. नंदेश अंबाडकर, समता परिषद का महिला जिलाध्यक्ष कविता लांडे, सुधीर रसे, मनोहर मुरकुटे, श्रीकृष्ण गोरडे, डॉ. विलास कविटकर आदि उपस्थित थे. इस समय यलगार सभा के चलते नियोजन किया गया. व रविवार को सुबह 11 बजे अमरावती स्थित दशहरा मैदान में होने वाली आरक्षण बचाओ यल्गार सभा में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है. इस सभा में ओबीसी नेता छनग भुजबल, सहित प्रकाश अण्णा शेंडगे, महादेवराव जानकर, सांसद रामदास तडस, गोपीचंद पडलकर, डॉ. बबनराव तायडे, ओबीसी मुस्लिम नेता शब्बीर अन्सारी, भटके विमुक्त नेता लक्ष्मण गायकवाड, बहुजन नेता एड. दिलीप एडतकर सहित अन्य नेता व्दारा मार्गदर्शन सभा में होने की जानकारी इस समय दी गई.