अमरावतीमुख्य समाचार

जगद्गुरु स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी के जन्मोत्सव को लेकर कल नियोजन बैठक

श्री रूक्मिणी पीठ, अंबिकापुर में आयोजन

अमरावती / दि. २६- जगद्गुरु स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी का जन्मोत्सव १२ दिसंबर को मनाया जाएगा. जन्मोत्सव को लेकर नियोजन करने हेतु रविवार २७ नवंबर को दोपहर १ बजे श्री रूक्मिणी पीठ, अंबिकापुर, कौंडिण्यपुर में बैठक आयोजित की है. इस बैठक में सभी ट्रस्टी, विश्वस्त, पदाधिकारी और शिष्यों को आमंत्रित किया है. पिछले एक वर्ष में जगद्गुरु स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी की राष्ट्रीय स्तर के सभी मुख्य आध्यात्मिक एवं सनातन धर्म के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत रही है. अनंत श्री विभुषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी समर्थ माऊली सरकार हमेशा सनातन धर्म की प्रासंगिक गहन एवं जटील प्रसंगो को सरल और बोधगम्य भाषा में जनमानस को निरंतर समझाकर हिंदू धर्म की ध्वजा फहरा रहे है. जेएमपी फाउंडेशन के माध्यम से स्वामी महाराज नई दिशा देने का कार्य कर रहे है. सभी कार्यों का हेतु एक ही है, सनातन धर्म को मजबूत करना, उसकी रक्षा करना और देश की प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति का संवर्धन करना. ऐसे महान व्यक्तित्व जो सनातन धर्म के सर्वोच्च मर्यादाशील और प्रभावी पद जगद्गुरु रामानंदाचार्य गद्दीपर प्रतिष्ठित हैं, उनका भव्य जन्मोत्सव हर वर्ष १२ दिसंबर को बडे़ ही ध्ाूमधाम से मनाया जाता है. इसी क्रम में जन्मोत्सव एवं श्री रुक्मीणी महोत्सव की तैयारियों को सुचारू रूप से करने के लिए, अध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का नियोजन, और सेवा समिति गठन के लिए एक समन्वय बैठक 27 नवंबर को श्री रुक्मिणी पीठ, अंबिकापुर में आयोजित की है. इस बैठक में श्री रुक्मिणी पीठ के सभी ट्रस्टी, विश्वस्त, पदाधिकारी, और स्वामीजी के शिष्यों को उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह ट्रस्टीयों ने किया है. इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया हैं.

६ से १२ दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ६ से १२ दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. श्री भागवत कथा सप्ताह का श्री रुक्मिणी पीठ एवं आयोजन समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है. ८ दिसंबर को नेत्ररोग चिकित्सा एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण, १० को रक्तदान शिविर, ११ को स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर, विद्यारंभ संस्कार, इसी दिन शाम ७ बजे मां वैशिष्ठा पूजन एवं गंगा महाआरती का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है.

Related Articles

Back to top button