अमरावतीमहाराष्ट्र

खरीफ सत्र के पूर्व नियोजन सभा गूंजी

विधायक प्रताप अडसड के सामने किसानों ने प्रस्तुत की अनेक समस्या

चांदूर रेल्वे/दि.28 – चांदूर रेल्वे कृषि विभाग की ओर से 2025-26 अंतर्गत खरीफ सत्र के पूर्व नियोजन सभा विधायक प्रताप अडसड की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील कार्यालय सभागृह में शनिवार 26 अप्रैल को ली गई. इस अवसर पर किसानों ने फसल बीमा सहित अनेक खेती विषयक समस्या विधायक के सामने रखी.
इस अवसर पर चांदूर रेल्वे की तहसीलदार पूजा माटोडे, बीडीओ तेजश्री आवले, प्रभारी उपविभागीय कृषि अधिकारी आगरकर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, तहसील कृषि अधिकारी संचित ठाकरे, आत्मा अध्यक्ष गोपाल बकाले, भाजपा तहसील अध्यक्ष विवेक चौधरी, पूर्व तहसील अध्यक्ष बबनराव गावंडे उपस्थित थे. पिछले वर्ष शासन द्वारा किसानों को एक रुप में फसल बीमा दिया गया. लेकिन फसल का नुकसान होने के बावजूद बीमा नुकसान भरपाई नहीं मिली. बीमा प्रतिनिधियों को पैसे देने के बाद भरपाई देने का आरोप बच्चू वानरे ने इस अवसर पर किया. इस बाबत गडबड न करें, बीमा कंपनी द्वारा फसल नुकसान का जायज किये जाने के बाद कृषि विभाग द्वारा किये गये जायजे पर 10 प्रतिशत फसल नुकसान की जांच करें व गोपनीयता का उल्लंघन न होने बाबत ध्यान रखे. फसल नुकसान भरपाई मिलने की सूचीे तत्काल उपलब्ध कर देने के निर्देश विधायक प्रताप अडसड ने इस अवसर पर किये. परमिट पर मिलने वाले बीज बुआई होने के बाद मिलते है. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना में 10-12 किश्त मिले किसानों की आगे की किश्त बंद हो गई है. इस बाबत दो दफा कागजपत्र ऑफलाइन दिये. ऑफलाइन कागजपत्र लोड करते समय 200 केबी की मर्यादी है. अपलोड किये कागजपत्र ऑनलाइन करने के बाद अस्पष्ट दिखाई देते है. इस कारण आवेदन रद्द होकर किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलता तथा ई-फसल जायजे में फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं होता. क्षेत्र दूसरी तरफ दिखाने से फलक नुकसान भरपाई व अन्य लाभ न मिलने की समस्या महेश गुल्हाने नामक किसान ने सामने रखी. साथ ही अन्य किसानों ने भी खेती बाबत अपनी समस्याएं प्रस्तुत की. लेकिन उस पर कृषि विभाग की तरफ से समाधानकारक जवाब नहीं मिल पाया और कोई भी उचित उपाय योजना न करते हुए नियोजन सभा समाप्त कर दी गई. प्रास्ताविक तहसील कृषि अधिकारी संचित ठाकरे ने तथा संचालन परिक्षित मालखेडे ने किया. आभार प्रदर्शन कृषि पर्यवेक्षक विनोद बोबडे ने किया.

Back to top button