अमरावती

अमरावती संभाग में 40 हजार हेक्टर सिंचाई का नियोजन

जिले में होगा 18 हजार हेक्टर का अनुशेष दूर

अमरावती/दि.12 – विदर्भ का सिंचाई अनुशेष दूर करने के लिए चार जिलों में 102 सिंचाई प्रकल्पों को हाथ में लिया गया है. जिसमें 64 प्रकल्प पूर्ण हो चुके है. 36 प्रकल्प पूरे नहीं किए गए है 36 प्रकल्पो में इस बार 40 हजार हेक्टर सिंचाई निर्मिती का नियोजन जल संपदा विभाग व्दारा किया गया है ऐसी जानकारी जलसंपदा विभाग व्दारा दी गई. सर्वाधिक जून 2022 तक 18,318 हेक्टर सिंचाई क्षमता जिले में निर्माण होगी.
पहले 36 प्रकल्पों के काम अधूरे थे जिसमें अमरावती जिले के 15, वाशिम के 11, अकोला के 7 तथा बुलढाना जिले के 3 सिंचाई प्रकल्पों का समावेश है. जून 2020 में 1 लाख 60,766 हेक्टर का सिंचाई अनुशेष था. जिसमें जून 2024 तक 1 लाख 66 हजार 331 हेक्टर सिंचाई अनुशेष दूर करने का प्रयास सिंचाई विभाग व्दारा किया जा रहा है. जिसमें से इस बार 39 हजार 722 हेक्टर का नियोजन किया गया है. जिसमें 45 प्रकल्पों का समावेश किया गया है.

जिला निहाय सिंचाई नियोजन

अमरावती 18,318 हे.
अकोला 15,481 हे.
वाशिम 5,923 हे.
बुलढाणा —
कुल 39.722 हे.

साल निहाय सिंचाई का नियोजन

जून 2022 39,722
जून 2023 48, 091
जून 2024 54,954

Related Articles

Back to top button