शहर की 210 स्कूलों में 46 हजार 504 छात्रों का नियोजन
2 लाख 60 हजार 673 किताबों का वितरण शुरु
* अब तक 18 हजार 753 किताबें बांटी
अमरावती/दि.11– आगामी 27 जून से शुरु हो रहे नये शैक्षणिक सत्र की तैयारी मनपा शिक्षा विभाग ने कर ली है. शहर में मनपा शिक्षा विभाग अंतर्गत 210 स्कूलें है. इन स्कूलों में मराठी, हिंदी, उर्दू व अंग्रजी माध्यम के कुल 46 हजार 504 छात्र हैं. इन सभी छात्रों को नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने से पहले ही किताबों का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए मनपा को 2 लाख 60 हजार 673 किताबों की खेप प्राप्त हुई है. इनमें से अब तक 18 हजार 753 किताबों का वितरण संबंधित छात्रों में कर दिया गया है. शेष छात्रों में आगामी हफ्ते भर में किताबों का वितरण पूर्ण किया जाएंगा. ऐसी जानकारी मनपा शिक्षाधिकारी अब्दूल राजीक ने दी.
* मीडियम निहाय छात्रों का ब्यौरा
मीडियम छात्र संख्या
मराठी 22,718
हिंदी 2,951
उर्दू 18,993
अंग्रेजी 1,842
कुल 46,504
* 27 जून से बजेंगी स्कूलों की घंटा
ग्रीष्मकालीन छूट्टीयां अब खत्म होने पर है. राज्य में 13 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरु हो गया है, लेकिन अमरावती समेत विदर्भ में जून महीने का तीव्र तापमान को देखते हुए स्कूलें 27 जून से खोलने के आदेश शिक्षा आयुक्त ने दिये है. स्थानीय शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों को 27 जून से नये शैक्षणिक सत्र का छात्रों के स्वागत से शुभारंभ करने के निर्देश दिये गये है.
* पहले ही दिन से पोषण आहार
इस वर्ष स्कूल शुरु होने के पहले ही दिन से छात्रों को पोषण आहार वितरण शुरु होगा. जिसके लिए चावल व अनाज का वितरण स्कूलों को किया जा रहा है. जिले में 2,389 लाभार्थी स्कूलों में पढने वाले 2 लाख 42 हजार 776 छात्रों को पोषण आहार योजना का लाभ मिलेगा. इसमें कक्षा पहलीं से पांचवीं के 1 लाख 40 हजार 437 व कक्षा 6वीं से 8वीं के 1 लाख 2 हजार 339 छात्रों का समावेश है.
* हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग आहार
सोमवार तुअर की तडका दाल व चावल
मंगलवार मटकी, उसल व चावल
बुधवार चने की उसल व चावल
गुरुवार मूंग की दाल, दाल तडका व चावल
शुक्रवार मटकी की उसल व चावल
शनिवार चने की उसल