अमरावती

32.28 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बुआई का नियोजन

मानसून समय पर होने के कारण, किसानों ने बुआई के लिए कमर कसी

  • कृषि विभाग ने उपलब्ध कराए अतिरिक्त सोयाबीन बीज

अमरावती/दि. 27 – इस वर्ष मानसून का आगमन 15 जून का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है. मानसून समय पर आने के कारण विभाग के किसानों ने भी बुआई के लिए कमर कसी है. इस वर्ष संभाग के 32.28 हेक्टेयर में खरीफ की बुआई का नियोजन किया गया है. लगभग 67 दिन बारिश- अमरावती संभाग में 761.8 मिमी बारिश गत वर्ष तक दर्ज की जा चुकी है. प्रत्यक्ष में उससे अधिक 786 मिमी बारिश हुई है. कुल बारिश के दिन 67 है. इस दौरान लगभग 103 प्रतिशत बारिश हुई है. इस वर्ष भी मौसम विभाग ने उतनी ही बारिश होने का अनुमान जताया है.

इस बार किसानों को बीज की कमी नहीं होगी

कृषि विभाग ने गत वर्ष बीज की उपलब्धता को लेकर घरेलू बीज उत्पादन क्षमता बीज प्रक्रिया व अन्य तकनीक का प्रचार और प्रसार कर किसान के बांध तक बीज पहुंचाने का काम किया था. इस वर्ष भी उसी उद ्देश को पूर्ण करने का नियोजन है. जिससे किसानों को बीज की कमी नहीं होेगी.
-विजय चव्हाण, जि. कृषि अधीक्षक

45 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन की बु़आई

अमरावती विभाग का कुल खरीफ बुआई क्षेत्र 45.97 लाख हेक्टेयर है. जिसमें से इस वष र् 32.28 लाख हेक्टेयर पर खरीफ बुआई का नियोजन किया गया है. कुल क्षेत्र के 45 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन फसल की बुआई की जाएगी. 14.33 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन,11.39 हेक्टेयर में कपास और 5.82 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई का नियोजन किया है. जिलावार में देखा जाए तो बुलढाणा में 3.85 लाख हेक्टे. वाशिम मेुं 3 लाख हेक्टे, अमरावती में 2.70 लाख हेक्टे, यवतमाल में 2.69 लाख हेक्टे, अकोला में 2.99 लाख हेक्टे में सोयाबीन की बुआई होगी. विभाग ने वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक उत्पादकता की तुलना की तो, इस वर्ष सोयाबीन , कपास और तुअर का रिकार्ड तोड उत्पादन होने की संभावना जताई है.

10.74 लाख क्विंटल सोयाबीन बीज की आवश्यकता

संभाग के पांचों जिले में कुल आवश्यक बीज की मांग अक्तूबर से कृषि विभाग ने गांव स्तर पर उचित नियोजन कर की है. खरीफ बुआई के लिए सोयाबीन के 10.47 लाख क्विंटल बीज की जरूरत है. ग्राम बीज उत्पादन सार्वजनिक व निजी ऐसा कुल मिलाकर 14.65 लाख क्विटंल बीज उपलब्ध है. इसके अलावा विभाग की जरूरत को देखते हुए अतिरिक्त सोयाबीन बीज विभाग में उपलब्ध कराए है.

Related Articles

Back to top button