अमरावती

टेस्टिंग सेंटर व टीकाकरण केंद्रों का नियोजन बिगडा

मनपा में मनुष्यबल की जबर्दस्त कमी

  • तीसरी लहर की लगातार बड रही दहशत

अमरावती/दि.14 – इन दिनों अमरावती मनपा क्षेत्र में रोजाना ही कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. ऐसे में संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु मनपा द्वारा कोविड त्रिसूत्री नियमों के पालन को लेकर बार-बार आवाहन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोविड संक्रमितों की संख्या बढने पर उनके इलाज के अलावा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवश्यक मनुष्यबल उपलब्ध नहीं रहने के चलते मनपा का नियोजन काफी हद तक गडबडाने की संभावना देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक अत्यावश्यक सेवा हेतु मनपा में कुल 130 पद मंजुर है. जिसमें से 50 पद रिक्त पडे है. इसके संदर्भ में प्रशासन की ओर से आवश्यक पत्र व्यवहार भी किया गया है. जिसे अब तक कोई प्रतिसाद नहीं मिला है. ऐसे में मनपा का स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध मनुष्यबल के जरिये अपने स्तर पर जैसे-तैसे काम करता दिखाई दे रहा है. किंतु मनुष्यबल के अभाव में मनपा अंतर्गत शुरू किये गये कोविड टेस्ट सेंटर, मनपा अस्पताल व टीकाकरण केंद्रोें का कामकाज प्रभावित होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि, मनपा प्रशासन को विविध टीकाकरण केंद्रों, कोविड टेस्ट सेंटरों, मोबाईल टीकाकरण केंद्रोें के लिए डॉक्टर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, स्वास्थ्य कर्मचारी, परिचारिका व प्रयोगशाला तंत्रज्ञ जैसे 50 से अधिक कर्मचारियों की जरूरत है. किंतु 130 में से 50 पद रिक्त रहने के चलते एक कर्मचारी पर दो से अधिक विभागों का प्रभार डाला गया है. जिससे कर्मचारियों को काम के बोझ का सामना करना पड रहा है. वहीं इस दौरान मनपा के मुख्य आयसोलेशन अस्पताल के डॉक्टर ने हाल ही में अपना इस्तीफा दिया है. वहीं आयसोेलेशन केंद्र के एक डॉक्टर कोविड पॉझीटीव रहने के चलते फिलहाल अवकाश पर है. ऐसे में हालात और भी अधिक बिकट हो गये है. जहां एक ओर मनपा के फिलहाल कार्यरत अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में पहले ही डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. वहीं दूसरी ओर कोविड संक्रमितों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए शुरू किये जानेवाले कोविड केयर सेंटरों में काम करने हेतु भी प्रशासन द्वारा डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की जा रही है. ऐसे में कोविड टेस्ट सेंटर व टीकाकरण केंद्रों के कामकाज का नियोजन गडबडाने की पूरी उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button