शहर में 96 हजार इमारतों पर तिरंगा फहराने का नियोजन
जवाहर गेट, स्मारक, उडानपुल व कार्यालयों पर रोशनाई करेंगे
* 50 स्थानों पर ध्वज बिक्री केंद्रों का शुभारंभ
* ड्रोन के माध्यम से होगा ध्वजमय अंबानगरी का चित्रीकरण
* शासन से 20 हजार ध्वज की पहली खेप प्राप्त
* पथनाट्य के माध्यम से की जा रही जनजागृति
* धूमधाम से मनाया जाएगा आझादी का अमृत महोत्सव
* हर घर तिरंगा अभियान में राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का मानस- निगमायुक्त
अमरावती/दि.2 – केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक शहर में हर घर झेंडा उपक्रम व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा शहर के 96 हजार इमारतों पर तिरंगा ध्वज फहराने का नियोजन महानगरपालिका द्बारा किया गया है. जिसके लिए पर्याप्त ध्वजों का प्रबंध किया जा रहा है. शहर की सभी ऐतिहासिक इमारतें, उडानपुल, सरकारी कार्यालय, जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक आदि स्थानों पर आकर्षक रोशनाई की जाएगी. ड्रोन के माध्यम से आझादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत तिरंगा ध्वजमय अंबानगरी का चित्रीकरण किया जाएगा. जिसके लिए शहर के सभी 365 स्कूल, महाविद्यालय समेत शहर के सभी ट्रेड के व्यापारी, नागरिकों को इस अभियान में शामिल करने का नियोजन मनपा ने किया है. राज्य शासन से मनपा को 50 हजार तिरंगा ध्वज प्राप्त हो रहे है. जिनमें से 20 हजार ध्वज की पहली खेप प्राप्त हो गई है. शहर में 50 जगहों पर ध्वज बिक्री केंद्र खोले जा रहे है. प्रत्येक झोन अंतर्गत 10 ध्वज बिक्री केंद्रों का नियोजन किया गया है. लोगों को 21 रुपए कीमत पर तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी नागरिक उसका लाभ लेकर अपने-अपने घर, प्रतिष्ठान, दूकान, कार्यालय, मॉल आदि पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा ध्वज फहराकर अपनी देशभक्ति जाहीर करें, आझादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत यह राष्ट्रीय त्यौहार धूमधाम से मनाये. यह अपील मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने की. इस अभियान की सफलता के लिए सभी से अच्छा प्रतिसाद व सहयोग मिल रहा है. जिससे अमरावती मनपा राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर हर घर तिरंगा अभियान यशस्वी करेंगी, यह विश्वास भी निगमायुक्त ने व्यक्त किया.
शहरवासियों को पर्याप्त संख्या मेें तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराने के लिए मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने भी योगदान दिया है. जिसके तहत 3.5 लाख रुपयों का निधि संकलित हुआ है. इस निधि का उपयोग कर तिरंगा ध्वज खरीदी किये जाएंगे. यह ध्वज शहर के स्लम बस्तियों में वितरित किये जाएंगे. उसी प्रकार शहर के 5 ध्वज विक्रेताओं के माध्यम से भी पर्याप्त प्रमाणित राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराये जा रहे है. राष्ट्रध्वज संहिता का पालन कर हर घर तिरंगा उपक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के माध्यम से नियोजन किया गया है. आदि जानकारियां सांझा करते मनपा आयुक्त ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा उपक्रम में शामिल होने की जाहीर अपील भी की.