प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत ३९४ महाविद्यालय, शासकीय अभियंत्रिकी व औषध निर्माण शास्त्र महाविद्यालय को आगामी १ अगस्त से शुरु करने का नियोजन किया गया है. इसी संदर्भ में उच्च व तकनीकी शिक्षाविभाग की ओर से २३ जुलाई को प्राचार्यो की गुगल मिट आयोजित की गई है. यहां बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन की वजह से बीते २४ मार्च से महाविद्यालय बंद है. अंतिम सत्र के नतीजों को छोड अन्य सत्र के नतीजे परीक्षा न लेते हुए घोषित करने की तैयारियां विद्यापीठ में आरंभ की है. हाल ही में कक्षा १२ वीं के नतीजे घोषित किए गए है. उत्तीर्ण छात्रों को अब महाविद्यालय में प्रवेश की आतुरता नजर आ रही है. इसलिए यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार १ अगस्त से