एकेडमिक में कतारों को लेकर नियोजन गडबडाया
एक ही जगह से शुरु की गई 6 कतारें
* तीन कमरों में थी मतदान की व्यवस्था
अमरावती/दि.26- स्थानीय वलगांव रोड स्थित एकेडमिक हाईस्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र में आज उस समय काफी उहापोह वाली स्थिति बनी, जब इस मतदान केंद्र में स्थित तीन मतदान कक्षों में जाने हेतु महिलाओं व पुरुषों की 2-2 ऐसे कुल 6 कतारें लगाने का नियोजन किया गया. लेकिन सभी 6 कतारों के लिए एक ही स्थान से भीतर जाने की व्यवस्था की गई. जिसके चलते प्रवेश वाले स्थान पर अच्छी खासी भीडभाड होने के साथ ही सुबह के वक्त ही पूरा नियोजन गडबडाता दिखाई दिया.
उल्लेखनीय है कि, जिला निर्वाचन विभाग ने इस बार कताररहित मतदान की व्यवस्था रहने की बात कहीं थी. लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुबह-सुबह ही मतदान हेतु मतदाताओं की अच्छी खासी भीड उमडने के चलते मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरु हो गई थी. चूंकि बीती रात हुई बारिश की वजह से सुबह के वक्त मौसम काफी हद तक ठंडा था. जिसकी वजह से मतदाताओं को तापमान को लेकर किसी विशेष समस्या का सामना नहीं करना पडा. लेकिन कतार लगाने को लेकर रहने वाली नियोजन शून्यता की वजह से सभी लोग अच्छे खासे परेशान जरुर हुए.
इस बारे में जानकारी मिलते ही जिलाधीश सौरभ कटियार ने तुरंत ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां पर मतदाताओं के लिए सुविधा हेतु आवश्यक नियोजन करने का प्रबंध किया.