अमरावती

योजना के कार्यों को गति देकर जल्द पूरा किया जाए

आजाद समाज पार्टी का जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/ दि.29-अमरावती शहर तहसील कार्यालय अंतर्गत नागरिकों के लिए जो सरकारी योजना चलाई जा रही है, उस योजना के कार्यों को गति देकर 1-2 माह में कार्य पूरा किया जाए, इस आशय का ज्ञापन आजाद समाज पार्टी ने आज जिलाधीश पवनीत कौर का सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर के दिव्यांग, नेत्रहीन, मतिमंद, विधवा, तलाकशुदा, तथा संजय गांधी निराधार योजना, इंदिरा गांधी निराधार योजना, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थी शहर तहसील कार्यालय में सरकारी योजना का लाभ लेने आते है. हकीकत यह है कि, तहसील से फॉर्म लेने के बाद माह समाप्त होने तक यहां के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमर्जी नुसार काम को समय देते है. जिसके कारण नागरिकों के काम 6 महीने तक लंबित रहते है. अपना कामकाज, मजदूरी छोडकर नागरिकों को तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पडता है. जिसके कारण उनका सिरदर्द बढ गया है. तथा उन्हें असुविधा हो रही है. इस विषय को गंभीरता से लेकर उपाय किया जाए. इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर जल्द से जल्द से आम नागरिक की समस्या सुनी जाए तथा उनकी दिक्कतों को समझते हुए न्याय दिया जाए, यह मांग जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में की है. आजाद समाज पार्टी की महीला शहर प्रमुख सुप्रिया खोब्रागडे के नेतृत्व में तथा मनीष साठे के मार्गदर्शन में जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया. इस समय आशीष गोंडाणे, विशाखा मेश्राम, प्रदीप पाटील, वीर वाहारे समेत अनेक सदस्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button