अमरावती

वट पौर्णिमा पर महिलाओं को किया पौधा वितरण

वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन टीम का उपक्रम

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२५ – वट पौर्णिमा के उपलक्ष्य में महिलाओं व्दारा वट वृक्ष की पारंपरिक पद्धती से पूजा की जाती है. पूजा के साथ-साथ महिलाएं इन वट वृक्षों का जतन भी करे ऐसी जवाबदारी महिलाओं को वट पौर्णिमा के अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों व्दारा दी गई. जिसमें महिलाओं को पौधों का वितरण किया गया.
गुरुवार को वट पौर्णिमा के उपलक्ष्य में वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन टीम व्दारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी ओमकिशोर मोरे के हस्ते महिलाओं को कडू नीम, कडू बदाम, पीपल, व बरगद आदि प्रजातियों के पौधे वितरीत किए गए. पेडों के काटे जाने पर बडे प्रमाण पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है. जिसमें ‘चला एक तरी झाड लावू या’ उपक्रम अंतर्गत टीम व्दारा महिलाओं को पौधे भेंट देकर पर्यावरण पूरक वट पौर्णिमा मनाई गई. इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु पर्यावरण प्रेमी ओम मोरे, श्रवण पुसदकर, तेजस पुसदकर व विध पुसदकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button