अमरावती

डीजल दरवृध्दि के साथ अब पौधों की कीमतें बढ़ी

घर-आंगन की सुंदरता को लगा ग्रहण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – बढ़ती महंगाई ने एक ओर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर घर-बगीचे को हरा-भरा करने के प्रयासों के चलते नर्सरी से मिलने वाले पौधों की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. शहर की नर्सरी में पहले जो पौधे 50-60 रुपए के थे, उनकी कीमत दोगुनी तथा इससे भी अधिक हो गई है. वे अब 100 से 200 रुपए के बीच मिलने लगे हैं.
डीजल की कीमत बढ़ने से किराये में वृध्दि होने के कारण पौधों की कीमतें बढ़ाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं रहा. पुणे में जो पौधे ल ाने के लिये पहले 15 हजार रुपए का खर्च आता था, डीजल महंगा होने से अब यह 22000 रुपए हो गया है.
कोरोना के कारण ठप व्यवसाय, डीजल दरवृध्दि के कारण शो, फूल व फलदार पौधे महंगे हुए है. डीजल की कीमतों पर भी काफी असर हुआ है. गुलाब का पौधा अब 70 रुपए, जसवंत 70 रु. , तुलसी 30 रु., एलोविरा बड़ा 150 रु., एरिका पाम छोटी 120 रुपए, एरिका पाम बड़ी 200 रुपए, गोल्डन साइप्रस छोटी 150 रुपए, गोल्डन साइप्रस बड़ी 250 रुपए,मेंगो केसरी 300 रुपए, नकना जाम 120 रु.,बेल पत्ते 100रु., सदाफुली 180 रु.,भट मोगरा 50 रु., चायपत्ती 60 रु, नींबू 60 रु., शेवंती 100 रुपए, मोगरा 50 रु., लाल मोगरा 50 रु., खनबेरा 50 रु.,जननगरी 50 रु.,कदम 50 रु.,आर.के.पंप 50 रु.,नवंती 50 रु. कीमत में मिल रहे हैं. इसी तरह शो के पौधे भी महंगे हुए हैं. लिबिस्टीक 300 रुपए, बोन्साई याईपस 150 रुपए, देसीनिया 250 तथा टेबल पंप अब 150 रुपए में मिलने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button