अमरावती

मनपा क्षेत्र की खाली जगह पर वृक्षारोपण करें

युवा स्वाभिमान के महेश मुलचंदानी की मांग

अमरावती/ दि. 6– मनपा क्षेत्र में हरियाली को बढाने के उद्ेदश्य से खाली जगहों पर वृक्षारोपण करें, ऐसी मांग युवा स्वाभिमान के उपाध्यक्ष महेश मुलचंदानी ने मनपा आयुक्त, उपायुक्त अतिरिक्त आयुक्त व उडान विभाग से की. जिसमें उन्होंने इन आशय का निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि प्रदूषण के चलते अनेकों बीमारियां शहर में फैल गई है. कोरोना महामारी के समय शहरवासियों को श्वास लेते समय दिक्कते निर्माण हुई थी. स्वास्थ्य की दृष्टि से व शहर को प्रदर्शन मुक्त रखने के लिए मनपा अंतर्गत खाली जगह पर वृक्षारोपण किया जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.

Back to top button