अमरावती

पौधारोपण व कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का सत्कार समारोह

बापूराव खारकर विद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.26 – तहसील स्थित सुकली ग्राम की खारकर एजुकेशन सोसायटी अमरावती व्दारा बापूराव खारकर विद्यालय शालेय परिसर में पौधारोपण व कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण छात्रों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस समय मुख्याध्यापिका एस.जी. तिखे के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के नियमों का पालन कर व सामाजिक अंतर रखकर पौधारोपण किया गया. पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से विविध प्रकार के पौधों का रोपण परिसर में एक व्यक्ति एक वृक्ष की संकल्पना से किया गया. इस अवसर पर घरडे सर, माहोरे सर, रोडे सर, कडू सर, करमसिद्धे सर, निर्मल मैडम, फसाटे मैडम, बाहेकर सर, आठवले सर, झियाउल्ला खान ने सहकार्य किया.
उसके पश्चात परिसर में कक्षा 10 में उत्तीर्ण छात्रों का भी सत्कार संस्था सचिव अरुणा खारकर के हस्ते पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया व सभी छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई. इस समय संस्था सचिव अरुणा खारकर ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि छात्रों को समय-समय पर प्रोत्साहन किए जाने का कार्य संस्था व्दारा किया जाएगा. कार्यक्रम में शाला की मुख्याध्यापिका एस.जी. तिखे व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button