अमरावती

दीपज्योती बहुउद्देशीय महिला विकास संस्था द्वारा वृक्षारोपण

अमरावती/दि.12 – वृक्षारोपण के संकल्प 2012 से लिया गया था. जिसके कारण मुख्याध्यापिका तथा दीप ज्योती बहुउद्देशीय महिला विकास संस्था की अध्यक्षा ज्योत्स्ना शेटे ने वैश्विक पर्यावरण दिन पर स्थानीय सोनल कॉलनी से समर्थ कॉलनी इस दौरान हनुमान मंदिर के बगीचे में वृक्षारोपण किया.
इस समय ज्योत्स्ना शेटे, सुरेखा त्यागी, अर्चना चिटारे, कामिनी खैरे, रेखा बोबडे, गुंजन त्यागी ने वृक्ष संवर्धन के लिए शपथ ली. बगीचे के पास रहनेवाली सुरेखा त्यागी ने स्वयं के द्वारा बगीचे में लगाये गये पेड़ों का ध्यान रखेगी और उसे समय समय पर पानी देगी. ऐसा वचन ज्योत्स्ना शेटे ने दिया. उनके इस संकल्प का सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया. अध्यक्षा ज्योत्स्ना शेटे ने सभी को पौधे, मास्क व कपड़े की पिशवी देकर स्वागत किया. कोरोना लॉकडाउन में हमेशा मास्क का उपयोग करे. पॉलिथीन का उपयोग न कर कपड़े की थैली का उपयोग कर परिसर स्वच्छ रखे व पर्यावरण की रक्षा करे. ऐसा संदेश ज्योत्स्ना शेटे ने दिया. इसके बाद अपन ग्रामीण क्षेत्र मेें पौधे लगायेंगे. ऐसा उन्होंने कहा. वृक्ष न तोडे, सभी तरफ पेड़ लगाये व ऑक्सीजन प्राप्त करे. ऐसा आवाहन ज्योत्स्ना शेटे, रेखा बोबडे, कामिनी खैरे, सुरेखा त्यागी, अर्चना चिटारे ने किया है.

Related Articles

Back to top button