अमरावती

विद्याभारती महाविद्यालय के एससी व एनएसएस व्दारा वृक्षारोपण

अमरावती/दि.2 – विद्याभारती महाविद्यालय के एनसीसी विभाग-4 महाराष्ट्र बटालियन व 3-सिगनल कंपनी एनसीसी अमरावती अंतर्गत व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में नागार्जुन कॉलोनी, विद्यापीठ रोड परिसर में वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण के लिये गर्ल्स कॅडेट्स व्दारा घर में ही पौधे तैयार किये थे.
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर, कमांडिंग ऑफीसर 4-महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन एनसीसी कर्नल गणेश उपाध्याय, प्रशासनिक ऑफीसर मेडर लावी शर्मा, असोसिएट्स एनसीसी ऑफीसर कॅप्टन मिथिलेश राठोड, केयर टेकर अमित इंगेले, रासेयो समन्वयक डॉ. नंदकिशोर थोरात व डॉ. मोनाली घुरडे के मार्गदर्शन में किया गया. संचालन कॅप्टन मिथिलेश राठौर व आभार प्रदर्शन कॅडेट आकांक्षा असनोरे ने किया.

Back to top button