अमरावती

वसुंधरा पर हराभरा वातावरण होने के लिए पौधारोपण अभियान चलाए

विधायक खोडके ने निगमायुक्त को दिए निर्देश

अमरावती/ दि. 17– ग्लोबल वार्मिग से पर्यावरण में हो चुके अथवा हो रहे बदलावों को देखते हुए स्वच्छ, हरेभरे तथा सुंदर ऐसे पर्यावरण के लिए प्रयास करना तथा प्रदूषण मुक्त नैसर्गिक की निर्मिति करना आवश्यक है. पर्यावरण की गुणवत्ता बढकर पोषक वातावरण का निर्माण करने के लिए बडे प्रमाण में पौधारोपण मुहीम शुरू करना जरूरी है. अब जल्द ही बारिश शुरू होनेवाली है. इसलिए वसुंधरा पर हरी-भरी सृष्टि साकार करने के लिए अमरावती महानगर पालिका प्रभावी तौर पर पौधारोपण मुहिम चलाए. साथ ही स्वच्छ अमरावती -सुंदर अमरावती की संकल्पना को साकार करने के लिए मेरी वसुंधरा अभियान को गति देकर जन सहभाग बढाने के निर्देश विधायक सुलभा संजय खोडके ने मनपा के आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर को पत्र द्बारा दिए है. दिनों दिन पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है. वैश्विक तापमान में वृध्दि के कारण अनेक प्रश्न निर्माण हो रहे है. ऐसे में पौधों का संवर्धन यहां आज के समय की सच्ची जरूरत है. आगामी बारिश में अमरावती शहर के ओपन स्पेस, उद्यान तथा सौंदर्यीकरण और पर्यावरण की द़ृष्टि से अन्य स्थानों पर बडे प्रमाण में पौधारोपण करने का नियोजन करें, डिवायडर के बीच में हरियाली रोपित करते समय औषधि वनस्पति और सुशोभित फूलों के पौधों का रोपण करें. रास्ते के दोनों और पेड लगाएं, शाला, कॉलेज, सेवाभावी संस्था, सार्वजनिक मंडलों आदि के सहभाग से पौधारोपण अभियान व्यापक रूप में चलाया जाए. ऐसे निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने निगमायुक्त तथा प्रशासन डॉ. प्रवीण आष्टीकर और उनके सहयोगी कर्मचारियों को अभिनंदन किया है.
भविष्य में भी अमरावती मनपा क्षेत्र में मेरी वसुंधरा अभियान प्रभावी तौर पर चलाया जाए. पौधारोपण, प्लास्टिक निर्मूलन,कचरा व्यवस्थापन, स्वच्छता मुहिम आदि उपक्रमों को चलाया जाए व इसमें जनसहभाग बढाकर पर्यावरण का संतुलन अबाधित रखने के लिए जन अभियान निर्माण होना चाहिए. ऐसा मनोदय विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.

 

Related Articles

Back to top button