अमरावती

ग्राम जलतापुर में किया गया पौधारोपण

अमरावती/दि.25-पर्यावरण को लेकर जागरूकता करने के उद्देश्य से ग्राम जलतापुर में श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों ने पौधारोपण मुहिम चलाई. छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश गतिविधि के तहत पौधारोपण मुहिम का नेतृत्व किया. ग्राम जलतापुर में मुख्याध्यापिका इंद्रेश गीरी व अभिभावकों के हाथों पौधारोपण किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. आर. के. पाटील, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. जितेंद्र दुर्गे के मार्गदर्शन में तृप्ती तांदले, ममता पाटील, ऋतुजा कुटे, वैष्णवी राऊत, अश्विनी जाधव, वैष्णवी नगझिरकर पे प्रयास किए.

Back to top button