अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला परिषद शाला परिसर में किया पौधारोपण

विविध उपक्रमों से मनाया शिक्षा सप्ताह

मोर्शी/दि.3-तहसील के जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला, बर्‍हाणपूर में 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया गया. शिक्षा सप्ताह अंतर्गत इको क्लब स्थापित कर इसके माध्यम से स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया. तथा प्लॅन्ट फॉर मदर अभियान चलाया गया. संपूर्ण शिक्षा सप्ताह दौरान अध्ययन-अध्यापन साहित्य दिवस, मूलभूत संख्याज्ञान व साक्षरता दिवस, क्रीडा दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल व शिक्षा में तकनीकी दिवस, शैक्षणिक उत्कृष्टता का उत्सव दिवस मनाया गया. इको क्लब के माध्यम से पौधारोपण कर इको क्लब फॉर मिशन लाईफ दिवस मनाया गया. पौधारोपण मुहिम में विद्यार्थी और उनकी माताएं सक्रिय रुप से सहभागी हुई. इस उपक्रम के लिए शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन, उपाध्यक्ष निलेश ढेवले, मुख्याध्यापक डॉ.निलेशकुमार इंगोले, सदस्य सचिन तुले, सतीश ढगे, दर्शना भागवत, हिना खडसे, सोनम वाकपैजन, राणी अवघड, वर्षा ढेवले, सहायिका प्रभा शेकार ,पालक, विद्यार्थी आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button