अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति पर्व महेश नवमी के पावन पर्व पर भगवान महेश का पंडितजी के मंत्रोच्चार के साथ जल व दुग्धाभिषेक,पूजन, वंदना व आरती तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम दशहरा मैदान स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में किया गया. वहीं देवरणकर नगर गार्डन में पौधारोपण कर उसका संवर्धन किया गया.
विश्व योग दिन निमित्त सोमवार 21 जून को सभी को स्वस्थ रखने के लिये सुबह 7 बजे घर बैठे योग प्राणायाम, ध्यान सिखाया जाएगा. इसके साथ ही 22 व 23 जून को फ्री डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन राजापेठ स्थित जाजू डेंटल क्लिनिक में सुबह 11 से 6 बजे तक किया गया है. शिविर में डॉ. अमित जाजू, रुचिता जाजू मरीजों की जांच करेंगे. महेश नवमीं कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन अशोक जाजू,राजेश चांडक, शंकरलाल भूतड़ा, दिलीप साबू, प्रणित सोनी, डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी, कमलकिशोर मालाणी, शंकर भूतड़ा, राजेश चांडक, अशोक सोनी, संजय भूतड़ा, घनश्याम नावंदर, कमल सोनी, सतीश राठी, संदीप हेडा, अनिल कोठारी ने किया है.
-
बेडशीट-पीलो कवर सामग्री का वितरण
माहेश्वरी के वंशोत्पति दिन महेश नवमी के पर्व पर प्रसिध्द व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता कमलकिशोर मालाणी एवं सुषमा मालाणी ने समाज के जरुरतमंदों को बेडशीट, पीलो कवर सामग्री का वितरण किया. यह कार्यक्रम माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी पंचायत की ओर से आयोजित किया गया. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के सभापति केसरीमल झंवर, पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य जगदीश कलंत्री, सुभाष साबू, प्रकाश राठी, नटवर झंवर, विनोद जाजू, संजय राठी, विजय चांडक, सारडा, रचना राठी एवं भवन के पदाधिकारी मौजूद थे.
-
महेश नवमी का ऑनलाइन आयोजन
स्थानीय माहेश्वरी सेवा मंच व माहेश्वरी मंडल व्दारा महेश नवमीं कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस निमित्त भगवान महेश की पूजा व आराधना के साथ विविध कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं. उद्घाटन अवसर पर माहेश्वरी सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा,अध्यक्ष सुनील मंत्री, प्रमोद राठी, सिताराम राठी,संगीता राठी,शिल्पा मंत्री,माहेश्वरी महिला मंडल प्रमुख पुष्पलता परतानी, पूर्व अध्यक्ष प्रिती डागा, अर्चना लाहोटी, विद्या भैया, शीतल बूब, सुनिता राठी उपस्थित थी. पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर व अध्यक्ष वर्षा मालु ने सभी को महेश नवमी की ऑनलाइन शुभकामनाएं दी. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला व्दारा भी दोनों मंडलों को बधाई दी गई. दीप प्रज्वलन व महेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. संचालन संगीता राठी व अनिरुध्द राठी ने, आभार विद्या भैया ने माना. इस समय शिक्षा पर कोरोना का क्या प्रभाव हुआ, इस विषय पर छात्रों के लिए ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें इंदौर, पुणे, अमरावती, अकोला से 20 से अधिक बच्चों ने सहभाग लिया. इस समय परीक्षक नितिन महेन्द्रा व नीत मुंदड़ा ने बच्चों को मार्गदर्शन किया. स्पर्धा का संचालन अर्चना लाहोटी व सुनीत राठी ने किया. स्पर्धा की निर्णायक प्रभा भैय्या (नागपुर) व लता राठी (अर्जुनी) थी. स्पर्धा में धामणगांव, जलगांव जामोद, अमरावती की 30 से अधिक महिलाओं में सहभाग लिया. तकनीकी कार्य मोहित सारडा व अनिरुध्द राठी ने संभाला. स्पर्धा की सफलतार्थ प्रा. ज्योती मंत्री एवं अनिता मंत्री ने प्रयास किया.