अमरावती/दि.4-कई महानुभाव की उपस्थिति में शिवधारा प्राकृतिक दिवस उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण किया गया. उल्लेखनीय है कि, गत 12 वर्षों से शिवधारा मिशन फाउंडेशन हर वर्ष 30 जून को शिवधारा नेचर डे मनाता है. इसके अंतर्गत पूरे भारत भर में शिवधारा परिवार कम से कम एक बेलपत्र, नेम, आवला, पीपल और तुलसी वृक्ष लगाते हैं. इसी नियम को निभाते हुए गत रविवार 30 जून को सुबह 10 बजे सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम के परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
इसके उपरांत रामपुरी कैंप में, जय शिवधारा धाम सिटी लैंड मार्केट में एवं 1 जुलाई को द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय प्रांगण में भी पौधारोपण किया गया. इन सभी अवसरों पर समाज के कई महानुभव एवं शिवधारा परिवार बड़े ही संख्या में उपस्थित रहा और अपने गुरुदेव 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज को याद करते हुए, विश्व हित को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्र प्रेम से वृक्षारोपण किया. यह कार्य परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज जी के पावन आशीर्वाद व उनके सानिध्य में संपन्न हुआ. इस अवसर पर शिवधारा समिति के अध्यक्ष हरीश आडवाणी, नानकराम नेभनानी, अनिल तलरेजा, पूर्व नगर सेवक बलदेव बजाज, जयपाल दास नवलानी, अनूप नवलानी, अर्जुन चांदवानी,शिवकुमार मोहनानी, सुदर्शन मत्तानी, अमरलाल बख्तार, मोहनलाल मंधान, डॉ. रोशन चांदवानी, भाई गणेशा राम, नारायण ठकुरानी, अनिल तेजवानी, राजेश खत्री, जगदीश गुंडियाल, नंदलाल तरडेजा, प्रतीक गगलानी, स्वामी गौतम लाल, स्वामी रामकृष्ण, शंकी बुधलानी, धीरज आछडा, सुंदर दास कटिहार, संतोष मीरानी, सुदामा खत्री, अशोक बजाज, अशोक बत्रा, नंदलाल चैनानी, लक्ष्मण दास पोपटानी आदि बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.