
प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती – स्थानीय भूमिपूत्र कालोनी में वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह आयोजन आदर्श बहुद्देशिय सेवा समिति व श्री गुरुदेव सेवा मंडल अमरावती की ओर से किया गया था. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने अपनी ग्रामगिता में वृक्षारोपन का महत्व बताया था. उसी की संकल्पना को लेकर समिति की ओर से धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव, देवगांव, उसलगव्हान, वाडोणा के प्रत्येक गांव में ट्री-गार्ड भी लगाये गये. आदर्श ग्राम निर्माण बहुउद्देशिय सेवा समिति द्बारा शहर की मंगलधाम कालोनी स्थित भूमिपूत्र कालोनी में वृक्षारोपन किया गया. इतना ही नहीं परिसर में ट्री-गार्ड भी लगाये गये. इस समय प्रभाग की नगर सेविका जयश्री कुèहेकर, हभप नामदेवराव गव्हाले, रामेश्वर अभ्यंकर, रजनी आमले, प्रकाश तारेकर, सुरेश देशमुख, विवेक झटे, फसाटे काका उसी प्रकार मोटाभाई ग्रुप, मालटेकडी के सभी सदस्य उपस्थित थे. आगामी वृक्षारोपन का कार्यक्रम शहर के चिचफैल, अंबा कालोनी परिसर में किया जाएगा. ऐसी जानकारी आयोजक विजय माथने, प्रविण कनसे, प्रविण नेवारे ने दी.